औऱ जब उपजिलाधिकारी जाँच करने पहुँच गए यहाँ

215

महराजगंज रायबरेली।
गल्ला व्यवसायी द्वारा किसानो का शोषण कर अनैतिक रुप से गल्ले क़ी खरीद फरोख्त करने ,टैक्स चोरी सहित आदि क़ी सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह द्वारा क्षेत्र क़े इन्हौना मार्ग स्थित पूरे रानी व नरायन खेड़ा मजरे मोन स्थित दो अलग अलग गल्ला दुकानों पर छापेमारी क़ी गयी। छापेमारी क़े दौरान संपूर्ण प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद रहा। वही गल्ला व्यवसायी प्रशासन द्वारा सूचित करने क़े बावजूद मौके से नदारद दिखा।
बताते चले क़ी मंगलवार क़ी शाम को इन्हौना रोड पूरे रानी स्थित संतोष सिंह क़े मकान पर गल्ले क़ी अवैध खरीद फरोख्त क़ी सूचना पर एसडीएम विनय कुमार सिंह, सीओ राघवेंद्र चतुर्वेदी,क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक पीएन पाल, मंडी सचिव विवेक श्रीवास्तव, कोतवाल अरुण कुमार सिंह द्वारा छापेमारी क़ी गयी। जहां दुकानों व गेट पर ताला लटका मिला, जिस पर मकान मालिक संतोष सिंह द्वारा बताया गया क़ी मकान नरायनपुर मजरे मोन निवासी गल्ला व्यवसायी रामशरण साहू को किराए पर दिया है। जिस पर प्रशासन द्वारा गल्ला व्यवसायी को मौके पर आने क़ी सूचना दी गयी किन्तु वह नदारद रहा। जिस पर कार्यवाही करते हुए संपूर्ण प्रशासन ने 61 बोरी चावल, 5 कुंतल चावल खुला, 330 बोरी धान, 7 कुंतल गेहूं जब्त करते हुए गल्ला पड़ोस क़े राजकुमार सिंह क़ी सुपुर्दगी में दे दिया। इस दौरान गल्ला व्यवसायी रामसरण साहू क़े पुत्र राहुल साहू द्वारा नरायन खेड़ा मजरे मोन स्थित हंसबहादुर सिह क़ी दुकान में अनैतिक रुप से गल्ला खरीद किए जाने क़ी जानकारी आने पर एसडीएम क़े नेतृत्व में तहसील, मंडी व पुलिस टीम द्वारा छापेमारी क़ी गयी जहां 150 बोरी धान, 79 बोरी गेहूं, 42 बोरी चावल जब्त कर दुकान को मंडी सचिव द्वारा सील किया गया। इस दौरान दोनो ही दुकानों में इलेक्ट्रॉनिक काटा चालू हालत में मिला। मामले में उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया क़ी दोनो ही दुकानों से किसानो का गल्ला सस्ते दामो में खरीदे जाने, टैक्स चोरी किए जाने, घटतौली, पीडीएस का राशन बिकने आदि क़ी सूचना आ रही थी, छापेमारी क़ी गयी है,दोषियों को बक्शा नही जाएगा। इस दौरान उपनिरीक्षक श्याम चंद्र, विभाकर शुक्ला, लेखपाल विपिन मौर्य, मंडी प्रभारी हरी नाम सिंह अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleसंकट की घड़ी में यह संगठन जरूरतमंद शहरियों, ग्रामीणों व प्रवासियों के लिए संकटमोचक बन कर उभरा
Next articleतो शनि देव जन्मोत्सव अबकी बार ऐसे मनाया जाएगा