कट्टर कंपनी नौटंकी नृत्य कला के संचालक का बीमारी से हुआ निधन

21

प्रशंसकों में शोक की लहर, रविवार को होगा अंतिम संस्कार।
बीकापुर/अयोध्या
करीब 5 दशक से अधिक समय तक नौटंकी नृत्य कला में अयोध्या के अलावा आसपास के अन्य जिलों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले बीकापुर विकासखंड क्षेत्र के कोछा ग्राम पंचायत निवासी कट्टर नौटंकी कंपनी के संचालक 75 वर्षीय रामअचल कट्टर का हुआ निधन। प्रशंसकों में शोक की लहर। नृत्य कला नौटंकी विधा में मंच पर विभिन्न ऐतिहासिक पात्रों का जीवंत किरदार निभाकर उनके द्वारा भारतीय ग्रामीण संस्कृति नौटंकी नृत्य कला ऊंचाइयों पर पहुंचाया था। उनकी नृत्य कला नौटंकी की कई सीडी भी जारी हुई है। यूट्यूब पर भी उनकी कई नौटंकी नृत्य मौजूद हैं। शनिवार देर शाम अचानक तबीयत खराब होकर होने पर परिजन एंबुलेंस से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर ले आए। जांच पड़ताल के बाद चिकित्सक सतीश चंद्र ने मृत घोषित कर दिया। स्टेज शो रंगमंच के कलाकार दिवंगत रामअचल कट्टर अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

मनोज तिवारी रिपोर्ट

Previous article4 दिन पूर्व युवती के अपरहण मामले में आया ये ट्विस्ट
Next articleकोटेदार की कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों का तहसील में प्रदर्शन