कड़ाके की ठंड में खेत में पड़ी तड़प रही गाय, जिम्मेदार मौन

31

डलमऊ (रायबरेली)। जहां एक ओर केंद्र व राज्य सरकार आवारा पशुओं की देखरेख के लिए जगह-जगह पर गौशाला निर्माण करवा रही है और खासकर गायों के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है वही डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के बरारा बुजुर्ग में बीते 3 दिनों से कड़ाके की ठंड में खेत में पड़ी गाय तड़प रही है सूचना के बाद भी जिम्मेदार मौन धारण किए हुए हैं । बताते चलें कि आवारा पशुओ को गौशाला पहुंचाने के लिए पिछले दिनों जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले में एक टीम गठन करने के लिए तैयारी की गई थी जिससे प्रत्येक तहसीलों में जाकर उक्त टीम क्षेत्रों में घूम रहे आवारा पशुओं को ले जाकर गौशाला पहुंचाएंगे जिसके लिए वाहन की भी व्यवस्था करने के लिए बजट बना लिया गया था परंतु अभी तक डलमऊ क्षेत्र में उक्त टीम कहीं नजर नहीं आई ।ग्रामीण गोपाल धुंनर व नक्के ने बताया कि खेत में पड़ी तडप रही गाय की सुचना देने के लिए डलमऊ प्रशासन व डलमऊ पशु चिकित्सक को फोन लगातार मिलाया जा रहा है लेकिन कोई भी अधिकारी व कर्मचारी अपना फोन नहीं उठा रहे हैं वही ग्रामीणों ने गाय को तड़पता देख गाय को ठंड से बचाने के लिए पुआल आज की व्यवस्था की वही इस बाबत उपजिलाधिकारी डलमऊ सविता यादव से पूछे जाने पर बताया उक्त मामले की जानकारी नहीं है अगर ऐसा है तो गाय को लाकर गौशाला में पहुंचाया जाएगा ।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleभारतीय मज़दूर संघ रेलवे के निगमीकरण के खिलाफ 3 जनवरी 2020 को पूरे भारत में मनायेगा चेतावनी दिवस
Next articleसंदिग्ध परिस्थितियों में बेहोशी के हालत में मिला युवक