महराजगंज रायबरेली। कोतवाली के एक मुंसी की पहुच के आगे शासन प्रशासन का आदेश बौना साबित हो रहा है तभी तो चार साल में तीन बार स्थानांतरण होने के बाद भी आज तक कोतवाली का चार्ज नही दिया।क्या एडिशनल यस पी का आदेश उसकी नजर में कोई माने नही रखता तो फिर
” कैसे साहब,जब कोई आदेश ही ना माने” जी हां जिले क़ी पुलिस महकमे मे कप्तान क़े बाद दूसरे नंबर का दर्जा रखने वाले अपर पुलिस अधीक्षक क़े आदेश पर दीवान क़ी पहुंच व पकड़ भारी पड़ती दिखाई पड़ रही जिसक़ी क्षेत्र मे चर्चा जोरो पर है क्यूंकि 20 दिन बाद भी एडिशनल एसपी द्वारा स्थानांतरण आदेश का पालन मुंशी नरेन्द्र कुमार द्वारा नही किया जा रहा।
बताते चले क़ी 8 अगस्त को अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय द्वारा महराजगंज कोतवाली मे पिछले 4 वर्षो (20 मई 2016) से तैनात मुंशी का स्थानांतरण तत्कालिक प्रभाव से डीह थाना कर दिया। आदेश जारी होने क़े 20 दिन बाद भी हाकिम क़े आदेशों पर अमल ना कर कोतवाली महराजगंज कान मे रूई डाले बैठी है जिससें महकमे मे मुंशी क़ी पोजीशन एवं एडिशनल एसपी क़े आदेश क़ी कागजी अहमियत को भली भांति समझी जा सकती है। मालूम को क़ी पूर्व मे भी कई बार स्थानांतरण होने क़े बाद मुंशी अपनी पहुंच से उच्चाधिकारियों क़े आदेश को आईना दिखा चुका है। फिलहाल ईमानदार कप्तान क़े रहते एडिशनल एसपी क़े आदेश का वजन रहता है या स्थानांतरण सूची कोरा कागज साबित होती है यह देखने वाली बात है। प्रकरण मे क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी ने बताया क़ी मुंशी से माल खाने का चार्ज तैयार कराया जा रहा जल्द रवानगी होगी। वही एडिशनल एसपी नित्यानंद राय ने बताया क़ी आदेश का पालन ना होना अनुशासनहीनता है, सख्त कार्यवाही क़ी जाएगी।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट