कब्जे को लेकर दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर

76

महराजगंज (रायबरेली)। ग्राम समाज के सुरक्षित जमीन तालाब पर अवैध कब्जे को लेकर एक ही जाति के दो पक्ष आपस में भिड़े जिस में जमकर ईंट-गुम्मा, लाठी-डंडे चले तथा दोनों पक्षों से एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कोतवाली लाकर प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी भेज दिया। घटना कोतवाली क्षेत्र के सारीपुर की है। बताते चलें कि सारीपुर गांव निवासी मंसाराम (35) पुत्र लक्ष्मण, प्रकाश (40) पुत्र लक्ष्मण, देशराज (45) पुत्र कल्लू, रामदेव (25) पुत्र कल्लू, सीमा देवी (55) पत्नी मंशाराम द्वारा ग्राम समाज की सुरक्षित जमीन तालाब पर अवैध कब्जा करने का प्रयास मंगलवार सुबह नौ बजे किया जा रहा था। तभी गांव के ही दूसरे पक्ष रमेशवर (45) पुत्र रम्मा, दिनेश (30) पुत्र राम हरक, कुंवारा (60) पत्नी रामहरक, गीता देवी (35) पत्नी नरेश, आशा देवी (50) पत्नी रमेश्वर द्वारा कब्जा न करने की बात कही तथा अपना कब्जा बताया। दोनों पक्ष देखते ही देखते गाली-गलौज करने लगे। मना करने पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों को अपने कब्जे में लेकर प्राथमिक उपचार कराया तथा समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों द्वारा कोई भी लिखित तहरीर कोतवाली पुलिस को नहीं दी गई थी।

रिपोर्ट : टीपी यादव

Previous articleगंगा मंथन पर हुई पेंटिंग प्रतियोगिता
Next articleएसडीएम ने तहसील में सुनी समस्यायें