कब्रिस्तान में शव दफनाने को लेकर हुआ टकराव,उपजिलाधिकारी ने मामले को कराया शांत

31

लालगंज रायबरेली– लालगंज सर्किल के सरेनी क्षेत्र के अन्तर्गत पलटी खेड़ा गांव में एक शव को दफनाने को लेकर टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई, लेकिन एसडीएम व सीओ की सूझबूझ से शव को ग्राम पंचायत की जमीन में दफना दिया गया,इससे परिजनों व पुलिस ने राहत की सांस ली!थाना क्षेत्र के रनापुर गांव के रहने वाले जगत बहादुर उर्फ पाली नट करीब 30 साल पहले वहां से आकर पलटी खेड़ा गांव में बस गए थे लेकिन जब किसी की मौत होती थी तो उसके शव को रनापुर गांव के पैतृक कब्रिस्तान में ही दफनाया जाता था लेकिन 2 साल पहले रनापुर गांव के लोगों ने इस बिरादरी को शव दफनाने से मना कर दिया तो जयशंकर नट ने 21 जनवरी 2020 को तत्कालीन उप जिलाधिकारी को पत्र देकर कब्रिस्तान की जमीन आवंटित करने की मांग की लेकिन तहसील प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया!उधर आज सुबह जगत बहादुर की मौत हो गई तो परिजनों ने शव को पलटी खेड़ा गांव में दफनाने की लाख कोशिश की लेकिन आम राय नहीं बन सकी इस पर जयशंकर ने एसडीएम लालगंज को फोन कर घटना से अवगत कराया!इस पर एसडीएम विनय कुमार मिश्र,सीओ राघवेंद्र चतुर्वेदी कानूनगो सत्य भवन शुक्ला,लेखपाल आनंद कुमार मौके पर पहुंचे और गांव के संदीप त्रिवेदी की भूमिधरी की नापजोख करने लगे! यह काम कई घंटे चला,तभी एसडीएम ने बाग के पास की जमीन के बारे में लेखपाल से पूछताछ किया तो उसने बताया कि यह जमीन ग्राम पंचायत की है!इस पर एसडीएम ने जेसीबी से गड्ढा खोदवाकर शव को दफन करवा दिया इससे आपसी टकराव टल गया और पुलिस प्रशासन व मृतक के परिजनों ने राहत की सांस ली!

सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleसीने में दर्द हुआ और जमीन में लेटते ही हो गई मौत
Next articleतेज रफ्तार ट्रक ने अधेड़ को कुचला, मौत