करंट की चपेट में आई विवाहिता की हुई म्रत्यु

62

नसीराबाद (रायबरेली)। करंट की चपेट में आकर एक विवाहिता की दोपहर करीब एक बजे मौत हो गयी। बताते हैं कि घटना के समय परिवार के लोग खेत पर थे और विवाहिता घर अकेली थी। यह मामला नसीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लहेंगा का है।
बुद्धवार की दोपहर नसीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लहेंगा में मोहम्मद शमीम का परिवार खेत पर था घर पर केवल उलकी पत्नी 30 वर्षीय रेशमा बानो ही थी जब घर के लोग दोपहर के भोजन के लिए घर पहुंचे तो कमरे में रेशमा बेहोश पड़ी थी और बिजली का तार प्लक सहित ज़मीन पर पड़ा था जिससे अनुमान लगाया गया कि विवाहता बिजली का तार लगाते समय करंट की चपेट में आयी। विवाहता करंट से बुरी तरह झुलसी थी उसे परिजनों ने सीएचसी नसीराबाद पहुँचाया जहॉ मौजूद सीएचसी अधीक्षक डा. आनंद शंकर ने उसे मृत्यु घोषित किया। सीएचसी अधीक्षक डा. आनंद शंकर ने बताया कि विवाहिता करंट से गम्भीर रूप से झुलसी थी और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। शव को विवाहता के परिजन अपने साथ ले गये हैं,सूचना नसीरबाद पुलिस को दे दी गयी है ।

अनुज मौर्य/मुस्तकीम अहमद रिपोर्ट

Previous articleकैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया बटी रेस्टोरेंट का उदघाटन
Next articleविकास की हकीकत जानने गाँव पहुंची जिलाधिकारी