करणी सेना ने दो दर्जन से अधिक गोवंश को गौ तस्करों के चुंगल से छुड़ाया

448

महराजगंज रायबरेली।कोतवाली क्षेत्र के संतोषपुर गांव में उनकी टीम ने बीती रात करीब 12 बजे आस-पास के गांव के ग्रामीणों की सूचना पर गौ तस्करों के चुंगल से लगभग दो दर्जन गोवंश को उनके चुंगल से छुड़ाया।वही गौ तस्कर भागने में सफल रहे।मीडिया से बातचीत में गांव ने कहां की आस पास के गांव के ग्रामीणों की सूचना पर हम ने बीती रात को 12 बजे के आस पास लगभग दो दर्जन से अधिक गोवंशो को गौ तस्करों से बचाया गया।लेकिन अफसोस इस बात का है कि रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर गौ तस्कर भागने में सफल रहे। लेकिम मैं उन लोगों से कहना चाहता हूं जो यह गोकशी का गोरखधंधा करवा रहे हैं मैं उन्हें खुली चेतावनी देता हूं यह गोरखधंधा बंद कर दें अन्यथा उन सभी से कैसे निपटना है यह मुझे अच्छी तरह से मालूम है।हमारे देश में गाय को पूजा जाता है।मैं प्रशासन से अपील करता हु की इन सभी के ऊपर दंडात्मक कार्रवाई कर जेल भेजा जाए। हमारी करणी सेना की टीम क्षेत्र में गोकशी का यह गोरखधंधा अब चलने नहीं देगी तथा प्रशासन से मेरा अनुरोध है की जल्द जल्द से इस गोकशी के गोरखधंधा को करने व करवाने वाले गौ तस्करों को चिन्हित कर उन्हें तत्काल जेल भेजा जाए।वही फोन की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत हम सभी करणी सैनिकों के साथ रात भर गौ तस्करों को दबोचने का प्रयास किया लेकिन अंधेरे और जंगल का फायदा उठाते हुए गौ तस्कर भाग निकले।इस मौके पर मनीष सिंह,सनी सिंह,लल्लन सिंह, गोपाल ,दीपक सिंह,धीरेंद्र ,आशु सिंह,पवन, नान बाबू, राजन दुबे,शिव नायक ,प्रकाश, राम सागर ,राज नारायण सिंह,शीतल,जयकरण सिंह,बैजनाथ सिंह,बब्बन सिंह, आदि सैकड़ों करणी सैनिक व ग्रामीण उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleफ़िरोज गांधी कालेज के अंग्रेजी विभाग के असिस्टेन्ट प्रोफेसर देवेन्द्र प्रसाद की छ: अंग्रेज़ी कवितायें कविता संग्रह “PEBBLES INTO THE WATER:2020” में हुई प्रकाशित
Next articleपुलिस ने घरेलू हिंसा में मुकदमा किया दर्ज