कलक्टर ने किया ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन

116
ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री को बुके देकर स्वागत करते आयोजक

रायबरेली। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग रायबरेली द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में किया गया। इसका उद्घाटन जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने किया। जिला स्तरीय दो दिवसीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन पर श्री खत्री ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद से खिलाड़ियों में आपसी भाईचारा पैदा होता है। खेलकूद से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि अंदर अनुशासित भी आता है। डीएम ने जहां खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर खेल को प्रारंभ किया, वहीं अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल की प्रतिभा से रायबरेली का नाम रोशन करने वाली सबा बुतूल आब्दी और धम्मा दृष्टि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 3000 मीटर बालक-बालिकाओं की दौड़ प्रतियोगिता, वाॅलीबाल प्रतियोगिता और कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी एमएल रमन ने जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी सर्वेंद्र विक्रम सिंह चैहान, सामाजिक एंव बौद्धिक चिंतक सुनील दत्त आदि उपस्थित रहे। खेलकूद प्रतियोगिता का संचालन सत्येश कुमार गौतम ने किया।

रिपोर्ट: अनुज मौर्य

Previous articleराहत फतेह अली खान पर भारत में विदेशी मुद्रा की स्मगलिंग का आरोप
Next articleजिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख का चुनाव जनता से कराने की मांग