अच्छे वातावरण से बच्चों में पैदा करें शिक्षा व विकास की ललक रू खत्री
रायबरेली। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने मिशन कायाकल्प योजना के अन्तर्गत विकास खंड रोहनिया के प्राथमिक विद्यालय उमरन के जीर्णोद्वार व सौन्दर्यीकरण का लोकार्पण मेजर ध्यानचन्द्र क्रीडा स्थल में दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया। डीएम ने विद्यालय में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वारा निर्मित स्कूल शौचालय प्रधानाध्यापक कक्ष रसोई घर आदि सहित पूरे विद्यालय के साथ ही विद्यालय में कराई गई वालपेन्टिंग का भी निरीक्षण किया तथा कार्यों में सहयोग करने वाले लोगों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
प्राथमिक विद्यालय उमरन की स्थापना 1895 में हुई थी तथा भवन निर्माण 1916 में हुआ था। जिलाधिकारी ने विद्यालय में लगी मिशन कायाकल्प योजनान्तर्गत बने विद्यालय के लोकार्पण, शिलापट्ट का फीता खीचकर किया। डीएम ने कहा कि मन, मेहनत, लगन व टीम भावना से किया गया कोई भी कार्य सदैव अच्छा ही होता है। उन्होंने अधिकारियों, ग्राम प्रधान आदि पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि स्कूल के कायाक्लप में अच्छा कार्य कराया गया है। विद्यालय आधुनिक अच्छा व सुन्दर लग रहा है। सीडीओ की देख-रेख में यह कार्य कराया गया है, जिसके लिए राकेश कुमार के पात्र है। पौधरोपण में डीसी मनरेगा द्वारा कराया गया कार्य अच्छा है। छात्र-छात्राओं ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और नाटक की आकर्षक प्रस्तुति की। डीएम ने उपस्थित कई ग्रामों के ग्राम प्रधानों से कहा कि वे भी अपने-अपने क्षेत्रों में जो जनता से वादा किया है उसके अनुरूप कार्य को कराये जिससे गांव व समाज का विकास हो सके। विद्यालय में पठन-पाठन को भी बेहतर बनाने के निर्देश जिलाधिकारी व सीडीओ ने दिये। उन्होंने ने कहा कि माता-पिता, अभिभावक व शिक्षक-शिक्षिकाए ऐसा वातावरण तैयार करें जिससे बच्चों में बचपन से ही शिक्षा व विकास की ललक पैदा हों। इस मौके पर ग्राम प्रधान साधना सिंह, एसडीएम प्रदीप वर्मा, एडी सूचना प्रमोद कुमार, बीडीओ रिचा सिंह, बीईओ वीरेन्द्र कनौजिया, प्रधानाध्यापक सत्यनारायण पटेल, एनटीपीसी के डीजीएम एचआर सी. कुमार, रंजीत सिंह, अतुल प्रकाश श्रीवास्तव सहित प्रधान व ग्रामीण उपस्थित रहे।