सलोन,रायबरेली।प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भ्रूण हत्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। ताज मामला थाना सलोन क्षेत्र के रेवहारा गांव का है।जहां सुबह ग्रामीण शौच करने जा रहे थे, तभी एक नवजात बच्ची का शव गेंहू के खेत में पड़ा मिला। देखने वालों की काफी भीड़ लग गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात बच्ची का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस जानकारी करने में जुटी है कि बेटी होने के चलते बच्ची का भ्रूण फेका गया है,या फिर लोकलाज के चलते यह भ्रूण हत्या हुई है।सलोन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा रेवहारा गांव में राम आसरे के गेंहू के खेत मे एक 6माह का अर्द्ध विकशित बच्ची का मृत भ्रूण पाया गया।इसके बाद घटना की सूचना थाना सलोन पुलिस को दी गई।सीओ इंद्रपाल सिंह ने बताया कि मृत नवजात बच्ची के भ्रूण की सूचना पर चौकी प्रभारी मृत्युंजय बहादुर दलबल के साथ गए थे।उन्होंने नवजात मृत बच्ची के भ्रूण का पँचायत नामा भरते हुए शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।सीओ सलोन ने यह भी बताया कि मृत बच्ची का भ्रूण चार पांच घण्टे पहले का था।मामले की जांच की जा रही हैं।
अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट