कस्बे वासियों ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

62

डलमऊ (रायबरेली)। डलमऊ कस्बा वासियों ने बृहस्पतिवार को उप जिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी रायबरेली को ज्ञापन देते हुए बताया कि डलमऊ नगर क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है इसलिए ऑनलाइन होने के बाद नगरीय विकास अभिकरण द्वारा नगर पंचायत डलमऊ के पात्र व्यक्तियों की जांच के लिए तहसील डलमऊ में डीपीआर भेजे गए हैं जिनकी संख्या लगभग 300 है। उसकी जांच तहसील द्वारा कराई जा रही है इसमें कुछ लोग कई पीढ़ियों से घर बनाकर रह रहे हैं जिसकी भूमि खसरा में आबादी दर्ज है जांचकर्ता द्वारा धूम के इंतखाब खसरा खतौनी मांगी जा रही है जो कि संभव नहीं है जिसे नगर पंचायत डलमऊ द्वारा प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए आवास गृह के आधार पर स्वीकृत हुए थे उसी आधार पर आवास स्वीकृत कराने की मांग की है इस बाबत डलमऊ जिलाधिकारी सविता यादव ने बताया कि उक्त मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी इस अवसर पर विनोद कुमार निषाद सभासद बबलू दीपू यादव सुनील कुमार मोहम्मद आलम नकीसा आदि कस्बा वासी उपस्थित रहे ।

विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleधन्यवाद समारोह का किया गया आयोजन
Next articleजब संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से मचा हड़कम्प