कहासुनी इतनी बढ़ी की दलित अधेड़ को सफेदा के डंडे से पीटकर कर दी उसकी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

411

सलोन (रायबरेली)। सड़क के किनारे स्थित ट्यूबेल पर सो रहे अधेड़ को युवक ने डंडे से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। सलोन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा मदापुर कहुआ निवासी राम नरेश (55)पुत्र स्व0 श्रीपाल अपनी ट्यूबेल पर सो रहे थे। शुक्रवार की सुबह चार बजे एक मामूली कहासुनी में शिव सेवक का पुरवा ममुनी निवासी रंजीत कुमार पुत्र राम बालक प्रजापति ने सफेदा के डंडे से राम नरेश की पीट-पीट कर हत्या कर दी। मृतक के भतीजे के सोर मचाने पर आरोपी युवक को एक बाग से घटना में प्रयुक्त डंडे के साथ पकड़कर पुलिस के सुपद्र करदिया गया। सलोन कोतवाल रामाशीष उपाध्याय ने बताया कि मृतक के छोटे भाई की तहरीर पर आरोपी युवक के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleजेल के अंदर नही होने दी जाएगी लापरवाही, नियमो का उलघ्नन करने पर होगी कड़ी कार्यवाही : डी एम, एस पी
Next articleBudget: पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी और सेस मिलाकर कुल 2 रुपये बढ़ाए गए