कहा पर मरीज ने डॉक्टर पर लगाया नशे में इलाज करने का आरोप

95

महराजगंज रायबरेली
गत दिनों सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बाहर की कमीशन की दवा फोन से नोट कराने वाले सीएचसी के चिकित्सक का एक और कारनामा प्रकाश में आया है। सुर्ख़ियों में रहने वाले विवादित चिकित्सक पर बेटी का इलाज कराने आए पिता ने डा पर नशे की हालत में बाहर की कमीशन की दवा मंगाकर इलाज करने व इलाज के दौरान अभद्रता का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत सीएचसी अधीक्षक से की है। शिकायत मिलने पर अधीक्षक ने विवादित चिकित्सक से स्पष्टीकरण मांगा है।
बताते चलें कि कस्बा निवासी पूर्व सभासद आसिफ कुरैशी ने सीएचसी अधीक्षक डॉ राधाकृष्णा को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मंगलवार की देर शाम प्रार्थी की पुत्री निदा कातिया (12) को स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर सीएचसी लेकर आया। जहां डा० पी के श्रीवास्तव द्वारा मेडिकल स्टोर पर दवा विक्रेता से बात करवाकर दवा लाने को कहा। प्रार्थी के मना करने पर डा० ने नशे की हालत में उसके साथ अभद्र व्यवहार किया व इलाज पूरा होने से पहले ही मरीज को वापस ले जाने को कहा। पूर्व सभासद ने डा पी के श्रीवास्तव को प्रायः नशे की अवस्था में ड्यूटी पर पाए जाने की शिकायत करते हुए मरीजों को बाहर की दवा मंगाने के लिए बाध्य करने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि गत दिनों डा पी के श्रीवास्तव का फोन पर बाहर की दवा बताते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने व समाचार पत्रों में खबरें प्रकाशित होने के बाद भी विवादित चिकित्सक पर स्वास्थ्य महकमे द्वारा कोई कार्यवाही न करने से चिकित्सक मनमानी पर उतारू हो गया और आये दिन मरीजों व तीमारदारों पर बाहर की कमीशन की दवा लाने का दबाव बनाने लगा तथा कमीशन की दवा न लाने पर अभद्रता करना उसकी आदत में शुमार हो गया। मामले में सीएचसी अधीक्षक डॉ राधाकृष्णा ने बताया कि शिकायत मिलने पर डा० पी के श्रीवास्तव से स्पष्टीकरण मांगा गया है।प्रकरण में दोषी पाए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleमहिला के साथ छिनैती करने वाले आरोपी को पुलिस ने बना दिया स्मैकिया
Next articleमहराजगंज तहसील में दूसरे दिन भी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे