रायबरेली। जेसी सप्ताह के अन्तर्गत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में किया गया। सर्वप्रथम अध्याय अध्यक्ष जेसी मुकुल श्रीवास्तव द्वारा सभी का अभिनन्दन किया गया। जेसी आस्थाओं का पाठ जेसी सूरज अग्रवाल द्वारा किया गया।
खेलकूद प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गयी। प्रथम वर्ग में नर्सरी, यूकेजी, एलकेजी के बच्चों ने प्रतिभाग किया, जिसके अन्तर्गत विभिन्न प्रकार की रेसों का आयोजन किया गया। बैलून रेस में विबग्योर पब्लिक स्कूल के कृष्णा ने प्रथम, राइजिंग चाइल्ड के सामर्थ सिंह ने द्वितीय एवं विबग्योर पब्लिक स्कूल के अल्पेश को तृतीय प्रदान किया गया। फ्राग रेस में विबग्योर के अंकित ने प्रथम, यहीं के छात्र अल्तमश को द्वितीय स्थान तथा राइजिंग चाइल्ड के कृश चौरसिया को तृतीय प्रदान किया गया। टॉफी रेस में रेयान के अभय सिंह को प्रथम विबग्योर के दिपेश को द्वितीय और राइजिंग चाइल्ड रूद्र प्रताप यादव को तृतीय स्थान मिला। 50 मीटर रेस में कृष्णा को प्रथम, विराट सिंह को द्वितीय तथा संगम को तृतीय स्थान मिला। इसी प्रकार द्वितीय वर्ग में कक्षा-1 से कक्षा-2 के बच्चों ने सहभागिता की, जिसमें जलेबी रेस में संस्कार को पहला, आनन्द को दूसरा तथा हर्षित को दूसरा स्थान मिला। बोरा रेस में हर्ष मोहन को पहला, आरूश को द्वितीय तथा आयुष को तृतीय स्थान मिला। मुख्य अतिथि राजीव वाष्र्णेय, डिवीजनल जोनल मैनेजर, ओरिएण्टल लाइफ इन्श्योरेन्स, जिला क्रीडाधिकारी शिवेन्द्र सिंह चौहान, कोच सन्तोष जन व डीडीजी सहित कई स्र्पोट्स टीचर उपस्थित रहे। संचालन जेसी शरद चौधरी व जेसी सौरभ श्रीवास्तव द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी जेसी अबू यूसुफ द्वारा किया गया।