रायबरेली। भाजपा एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने राही ब्लॉक के बेलाभेला, लोधवारी तथा अमावां में जरूरतमंदों को शीतलहर से बचाने को कम्बल वितरित किए। कम्बल वितरण कार्यक्रम में हजारों गरीबों को कम्बल दिये गये। लाभार्थियों ने एमएलसी दिनेश सिंह को भरपूर आशीर्वाद देते हुए उनकी जनहितकारी कार्यशैली की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। एमएलसी श्री सिंह ने कहा कि उनकी राजनीति का मकसद सेवा है, सुविधाभोग नहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व रायबरेली की पहचान को खत्म करने पर तुला हुआ है। कांग्रेस के प्रथम परिवार के महिमामंडन के लिए रायबरेली की माटी के लालों को अपमानित और उपेक्षित किया जा रहा है। एमएलसी श्री सिंह ने कहा कि वे जिले की माटी की शानदार पहचान को मिटने नहीं देंगे। एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह गांधी परिवार व कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस व गांधी परिवार ने रायबरेली वासियों के स्वाभिमान व संस्कृति को कुचलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारी पीढिय़ां अपने गौरवशाली संघर्ष पूर्ण इतिहास को भूल जाएं। इसके लिए तमाम कुत्सित प्रयास किए उन्होंने सोनिया गांधी का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस रायबरेली को एक मेले की तरह उपयोग कर रही है। उन्होंने आगे कहा की अबकी बार वोट के दुकानदारों व जनपदवासियों के स्वाभिमान व संस्कृति को कुचलने वालों को जनता मुंहतोड़ जवाब देगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा वरिष्ठ नेता पशुपति शंकर बाजपेयी ने की। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील शुक्ल, सुशील शर्मा विधानसभा प्रभारी, सत्येन्द्र सिंह, सदर विधानसभा प्रभारी सुशील शर्मा, मंडल संयोजक संजय मौर्य, राकेश अग्रहरि, ज्ञान प्रकाश यादव, दिलीप जायसवाल, आसाराम यादव आदि क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।