महाराजगंज रायबरेली
मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिले के दौरे पर आए स्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त तथा जिले के प्रभारी अधिकारी आलोक टंडन का काफिला महाराजगंज पहुंचा जहां उन्होंने कस्बा स्थित कान्हा पशु आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं चाक-चौबंद मिलने पर नगर पंचायत कर्मियों ने राहत की सांस ली।
बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिले के प्रभारी अधिकारी आलोक टंडन का तीन दिवसीय दौरा आज से शुरू हुआ है। लखनऊ से चला आयुक्त का काफिला बछरावां होते हुए महाराजगंज पहुंचा जहां उन्होंने नगर पंचायत द्वारा संचालित कान्हा पशु आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधिकारी ने गोवंशों को मिलने वाले चारा-पानी, सफाई व ठंड से बचाव के लिए नगर पंचायत द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रेम प्रकाश उपाध्याय, उप जिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी, अधिशासी अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक शरद कुमार, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ एके कनौजिया, नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक रामचंद्र, जमुना प्रसाद, भारत लाल आदि लोग मौजूद मौजूद रहे।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट