अफ़ग़ानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि राजधानी काबुल में एक आत्मघाती हमलावर ने एक ट्यूशन सेंटर पर धमाका किया है। इस हमले में 48 लोगों की मौत हो गई और 67 अन्य घायल हो गए हैं।
काबुल: अफगानिस्तान के दश्त ए बार्ची में एक शिक्षण अकादमी के अंदर बुधवार को हुए आत्मघाती बम हमला। पुलिस से मुताबिक आत्मघाती हमलावर ने उस वक़्त ख़ुद को बम से उड़ा दिया, जब सेंटर पर पढ़ाई चल रही थी।
मरने वालों में अधिकतर छात्र बताए जा रहे हैं। ये छात्र यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए एक्स्ट्रा क्लास ले रहे थे।
चरमपंथी संगठन तालिबान ने इस घटना में अपना हाथ होने से इनकार किया है।
ये हमला तालिबान के उस बयान के कुछ ही घंटों बाद हुआ है, जिसमें तालिबान ने कहा था कि वो अफ़ग़ानिस्तान में काम कर रहे रेड क्रॉस कर्मचारियों को सुरक्षित जाने का रास्ता देने की गारंटी नहीं दे सकता।
ये हमला उस जगह हुआ है जहाँ अधिकतर शिया बहुल आबादी रहती है।
कथित इस्लामिक स्टेट के चरमपंथी अफ़ग़ानिस्तान में अक्सर शिया समुदाय को निशाना बनाते रहे हैं।
समाचार एजेंसी एएफ़पी ने पुलिस प्रवक्ता हशमत स्तानिकज़ई के हवाले से कहा है, “हम पुष्टि कर सकते हैं कि ये हमला आत्मघाती था। हमलावर ने ट्यूशन सेंटर के भीतर ख़ुद को बम से उड़ा दिया।”