बछरावां (रायबरेली)। आज शुक्रवार को दयानंद पीजी कॉलेज बछरावां में 66 यूपी बटालियन एनसीसी रायबरेली के दिशा निर्देशन में महाविद्यालय के समस्त एनसीसी कैडेट, रोवर्स रेंजर्स ने रैली निकालकर कारगिल विजय दिवस के शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि दी । रैली के समापन के अवसर पर महाविद्यालय में एक सभा का आयोजन हुआ जिसमें एनसीसी कैडेट ने देशभक्ति के गीत व व्याख्यान प्रस्तुत किया । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि कारगिल का युद्ध देश के इतिहास में अविस्मरणीय मील का पत्थर है। महाविद्यालय की चीफ प्रॉक्टर डॉ कल्पना ने कहा कि योद्धा जन्म नहीं लेते बल्कि इंडियन आर्मी में बनते हैं । एनसीसी प्रभारी डॉ विष्णु चन्द्र श्रीवास्तव ने कारगिल युद्ध के इतिहास को बताते हुए कहा कि हमें हर समय देश के सैनिकों का सम्मान करना चाहिए। डॉ शालिनी श्रीवास्तव ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया । एएनओ डॉ विनय सिंह ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी । क्रीड़ा प्रभारी राजेश चंद्रा ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।सभा का संचालन गर्ल्स कैडेट दामिनी सिंह ने किया । इस अवसर पर देश भक्ति गीत दीक्षा अंजली प्रीति उमा अनुज अभिनव ने प्रस्तुत किये।
अनुज मौर्य/पवन मौर्य रिपोर्ट