कार्ड धारकों से कोटेदारों द्वारा की जा रही अवैध वसूली ।

167

डलमऊ रायबरेली – सरकार द्वारा मिलने वाले निशुल्क राशन में कार्ड धारकों के द्वारा कोटेदार से वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है कार्ड धारकों ने बताया कि होली के अवसर पर सरकार ने अंत्योदय कार्ड धारकों को चीनी देने की व्यवस्था की है साथ ही अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी के कार्ड धारकों को निशुल्क राशन उपलब्ध कराया जा रहा है लेकिन कोटेदार द्वारा मनमानी बरती जा रही है जबरन कार्ड धारकों से प्रति कार्ड पांच रुपये वसूले जा रहे हैं विकासखंड डलमऊ के बरारा बुजुर्ग कोटेदार द्वारा वसूली किए जाने को लेकर कार्ड धारकों ने नाराजगी व्यक्त की है नाम न छापने की शर्त पर कार्ड धारकों ने बताया कि जब वह कोटेदार के यहां निशुल्क राशन लेने के लिए पहुंचे तो कोटेदार के द्वारा अंगूठा लगाते समय ही ₹5 जमा करवाए गए जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने राशन न देने की धमकी भी दी है इस समय आदर्श आचार संहिता लागू है लेकिन तहसील प्रशासन से लेकर कोटेदार तक बेलगाम हो चुके हैं यहां पर शिकायतकर्ताओं को भी धमकाया जा रहा है इस संबंध में जब फोन द्वारा कोटेदार बरारा बुजुर्ग से संपर्क कर बात किया गया तो उन्होंने किसी भी तरह की वसूली से साफ इनकार किया है।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleशोक संवेदना जताने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष
Next articleखाद्य विभाग ने पकड़ा ढाई कुंतल नकली खोया,कानपुर से रोडवेज बस में लाद कर लाया जा रहा था खोया