कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारी में जुटा तहसील प्रशासन, उपजिलाधिकारी ने खुद जाँची असलियत

198

डलमऊ (रायबरेली)। डलमऊ की ऐतिहासिक नगरी पर आगामी 11 व 12 नवंबर को लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियों को लेकर डलमऊ उपजिलाधिकारी सविता यादव ने आने वाले श्रद्धालुओं की हर सुख-सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए मकनपुर रोड पर स्थित पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया इस बार दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को गंगा घाट तक पहुंचने में कोई परेशानी ना हो इसलिए पार्किंग स्थल को घाटों के नजदीक बनाए जाने की तैयारियां चल रही हैं मकनपुर रोड पर आइटीबीपी के सामने व खंडेश्वरी आश्रम के पास खाली पड़ी हुई जमीन को पार्किंग के लिए चिन्हित किया गया है जहां पर दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को रोका जाएगा मंगलवार को उपजिलाधिकारी सविता यादव तहसीलदार प्रदीप त्रिपाठी एवं कोतवाली प्रभारी श्री राम ने पार्किंग स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया इस बार मेले की तैयारियों को लेकर उप जिलाधिकारी ने खासी तैयारियां की है जायजा लेने के उपरांत तहसील सभागार में एम एक अहम बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे मेले में प्रकाश व्यवस्था पार्किंग व्यवस्था साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है घाटों तक पहुंचने वाले प्रत्येक मार्ग पर प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित हो इसके लिए नगर पंचायत द्वारा लगभग डेढ़ हजार एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी बैठक में उप जिलाधिकारी ने मेले की तैयारियों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए सभी विभागों को निर्देशित किया है इस मौके पर तहसीलदार प्रदीप त्रिपाठी कोतवाली प्रभारी श्री राम चिकित्सा अधीक्षक विनोद कुमार चौहान नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह शुभम गौड़ सोहराब अली उपस्थित रहे ।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleऐसा क्या हुआ कि तहसील में दर्जनों किसानों को न्याय की गुहार लगानी पड़ गई
Next articleखंड स्तरीय खेलकूद का हुआ आयोजन