काला धन लाने की जगह विश्व बैंक से खैरात मांग रही भाजपा : यादव

116
Raebareli News : काला धन लाने की जगह विश्व बैंक से खैरात मांग रही भाजपा : यादव

महराजगंज (रायबरेली)। प्रदेश में गौ रक्षा की बात करने वाले जहां दंगा करा रहे हैं वहीं क्षेत्र में गौशाला का उद्घाटन होने के बाद गौशाला से पशु गायब हैं। यह बातें विकास विजन एवं सामाजिक न्याय कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के अतरेहटा गांव में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने कहीं। अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष रामबहादुर यादव ने की।  मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष प्रतापगढ़ भैयाराम पटेल एवं विशिष्ट अतिथि युवजन सभा राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव का प्रतीक चिन्ह देकर सुधीर साहू एवं ब्लाक प्रमुख विक्रांत अकेला ने स्वागत किया।

मुख्य अतिथि भैयाराम पटेल एवं युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद का प्रदेश में जितना विकास अखिलेश सरकार में हुआ। उतना कभी नहीं हुआ। 302 किलोमीटर लंबे लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे को मात्र 22 महीनों में जनता को समर्पित करने वाले बेदाग मुख्यमंत्री को गठबंधन से सहमे भाजपाई सीबीआई का डर दिखा रहे। मौजूदा सरकार की नीतियों से प्रदेश का हर वर्ग त्रस्त हैं। अखिलेश सरकार के विकासवादी विजन से ही प्रदेश की तरक्की संभव हैं। पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने कहा कि इसी ग्राम सभा मे बीते दिनों गौशाला उद्घाटन के दौरान 200 गौवंशों की मौजूदगी दिखा कर गौसेवा का ढोंग भाजपाइयों द्वारा रचा गया। जीएसटी से जहां छोटा व्यापारी लगभग खत्म हो चला। जिलाध्यक्ष राम बहादुर यादव ने कहा कि भाजपा सरकार स्विस बैंक से काला धन लाने के बजाए विश्व बैंक से खैरात मांग रही। स्मार्ट सिटी, बुलेट ट्रेन के साथ साथ आदर्श ग्राम योजना के तहत गांव गोंद लेकर विकास कराने का वादा जुमले में तब्दील हो चला हैं। ब्लाक प्रमुख विक्रांत अकेला ने कहा कि सीबीआई का हौव्वा दिखाने वाले खुद भ्रष्टाचार की कालिख से मुंह काला किए बैठे हैं। युवजन सभा अध्यक्ष विनोद यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार में किसान छात्र सभी परेशान हैं। संचालन शब्बीर मंसूरी ने किया।

Previous articleस्कूल वाहन के नीचे आने से दो वर्षीय बालिका की मौत
Next articleकार्यशैली सुधारें शिक्षक, सुधरेगा शिक्षण : बीएसए