किसानों की जमीन पर दबंगों ने किया अवैध कब्जा

17

डलमऊ रायबरेली – डलमऊ तहसील क्षेत्र के पूरे रूप मजरे पयागपुर के लगभग आधा दर्जन किसानों ने आवंटित फसली भूमि को जबरन जोतवाने का आरोप लगाते हुए एसडीएम से शिकायत की है। गांव के गजराजा देवी, शिव शंकर, रामरती, झूरी ने उपजिलाधिकारी डलमऊ सविता यादव को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गाटा संख्या 267 स्थित ग्राम सुल्तानपुर बढ़ैया जो कि किसानों के लिए फसली आवंटित की गई थी लगभग 40 वर्ष पूर्व आवंटित हुई भूमि पर किसान लगातार खेती करते हुए चले आ रहे हैं। जिससे उनकी रोजी-रोटी भी चलती है और अपने परिवार का भरण पोषण करते चले आ रहे हैं। किसानों का आरोप है कि सुल्तानपुर बढ़ैया निवासी राजेंद्र सिंह ने बीच में गांव में अफवाह फैला दी कि पूर्व में किए गए पट्टे खारिज हो चुके हैं और उन लोगों के द्वारा कब्जे की भूमि को जबरन जोतवाकर बुवाई करवा दी गई है। यही नहीं राजेंद्र सिंह द्वारा लगातार किसानों को खेत के नजदीक आने पर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। मंगलवार को गांव के किसानों ने तहसील पहुंचकर उप जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। उपजिलाधिकारी डलमऊ सविता यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। यदि किसी व्यक्ति विशेष द्वारा किसानों की जमीन को जबरन जितवा दिया गया है तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleआईटीआई कॉलेज के लिए विधायक ने किया भूमिपूजन , 10 करोड़ की लागत से बनेगा आईटीआई कॉलेज
Next articleस्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंटलाइन वर्कर की भी जांची जाएगी सेहत