किसानों ने मांगा डूबी फसल का मुआवजा

119

बछरावां (रायबरेली)। विकास खंड के किसानों की मूसलाधार बारिश के चलते धान की फसल डूब जाने से किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा लिए गए ऋण के लिए बीमा योजना के तहत कराए गए रजिस्ट्रेशन की जांच कराए जाने की मांग की है। किसानों का कहना है कि बैंक द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा जारी किए गए पैसे में फसल बीमा योजना के तहत धन की कटौती की जाती है, लेकिन बीमा फसल योजना का लाभ किसानों को नहीं दिया जा रहा है। बल्कि किसान क्रेडिट कार्ड पर पूरा धन जमा कराकर पुन: नवीनीकरण किया जा रहा है। जिससे किसानों को डूबी हुई फसल का भी धन जमा करना पड़ रहा है। जबकि बैंक के माध्यम से किसानों को दिए गए ऋण में बीमा फसल योजना के तहत धन की कटौती की जाती है। किसानों को नष्ट हुई फसल का बीमा विभाग द्वारा मिलना चाहिए। इस संबंध में सुंदौली बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया कि जिन किसानों द्वारा फसल नष्ट के लिए प्रार्थना पत्र दिए गए हैं। उन किसानों को बीमा योजना के तहत नष्ट फसल का सर्वे कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद किसानों को बीमा फसल योजना का लाभ दिलाया जाएगा।

Previous articleपान की गुमटी पर चढ़ा अनियंत्रित ट्रक
Next articleफार्मासिस्टों ने काली पट्टी बांध किया प्रदर्शन