किसान के हित में एमएलसी की पहल सराहनीय: स्वामी प्रसाद

139
गौशाला का शिलान्यास करते श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य

रायबरेली। ऊंचाहार विधानसभा के विकास खंड रोहनियां के अंतर्गत उमरन गांव में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने गौशाला का शिलान्यास किया। इस मौके पर आयोजित सभा में उन्होंने हजारों वर्ष पुरानी हिंदू संस्कृति की रक्षा के लिए गौ रक्षा एवं संवर्धन पर बल दिया। कैबिनेट मंत्री श्री मौर्य ने भाजपा की प्रदेश एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि प्रदेश की योगी एवं केंद्र की मोदी सरकार ‘सबका साथ-सबका विकास’ के नारे के तहत सभी वर्गों एवं क्षेत्रों का विकास कर रही है। उन्होंने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ की चर्चा करते हुए बेटे एवं बेटियों में भेदभाव न करने की अपील की। इस मौके पर उन्होंने लोगों से गौ पालन बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि गाय हमारी सनातन हिंदू धर्म की संरक्षक है। हजारों वर्ष पुरानी परंपरा को बचाए रखते हुए इसका संवर्धन जरूरी है। श्री मौर्य ने एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह के गौशाला बनाए जाने के पहल की सराहना करते हुए कहा कि श्री सिंह का किसानों के हित में उठाया गया कदम प्रशंसनीय है, बेसहारा गोवंश घूम रहे हैं, उनके लिये रहने व खाने के लिये कोई भी व्यवस्था नहीं थी। अब ऐसी सभी गायों को जिला पंचायत द्वारा निर्माणाधीन गौशालाओं में रखा जायेगा। जिससे उनका पालन-पोषण ठीक से हो सकेगा और किसानों का नुकसान रोकने में सहायक होगा। सभा को संबोधित करते हुए एमएलसी दिनेश सिंह ने कहा कि मैंने रायबरेली को अपने घर की तरह सेवा सत्कार देकर जिले का मान-सम्मान बढ़ाने का प्रयास किया है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए श्री सिंह ने कहा कि चुनाव आते ही गांधी कंपनी बरसाती मेढक की तरह रायबरेली पहुंचने लगे है व अपनी दुकानों को सजाने लगे है। कांग्रेस के लिए रायबरेली आसान शिकार बन गई है। कांग्रेसी नेता सोचते हैं कि आसानी से यहां की जनता को इमोशनल हथकंडों में फंसाया जा सकता है। आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का घमंड टूट जायेगा। गांधी परिवार को राजसी जीवन जीने की आदत है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव पाल, वरिष्ठ भाजपा नेता पशुपति शंकर बाजपेई, पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष शत्रुहन मौर्य, भाजपा नेता एवं पूर्व विधान सभा प्रत्याशी अशोक मौर्य, उमरन प्रधान साधना सिंह, कनक बिहारी सिंह, बॉबी सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Previous articleचोरों के आगे बेदम खाकी, एक भी चोरी का नहीं हुआ खुलासा
Next articleगंगा में गंदा पानी देख भडके एसडीएम