किसान को सिंचाई के लिए डीजल लाने जाना पड़ा महंगा

201

डलमऊ रायबरेली – डलमऊ क्षेत्र में किसान की फसलें सूखने के कगार पर हैं लेकिन डलमऊ पुलिस से उससे कोई लेना-देना नहीं किसान यदि फसलों की सिंचाई के लिए डीजल लेना भी टंकी तक जाना चाहे तो उस पर डलमऊ पुलिस भारी पड़ रही है शनिवार को एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया जहाँ डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के नरसवा गांव निवासी यसवंत अपने खेतों में बोई पिपरमेंट लहसुन मूंगफली सहित कई अन्य फसलों की सिंचाई के लिए डीजल लाने के लिए मुराईबाग ऊंचाहार मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप की ओर निकले मुराईबाग चौराहे पर डलमऊ कोतवाली प्रभारी श्री राम ने उन्हें रोक लिया और गाड़ी सीज करने के निर्देश दिए अन्नदाता गिड़गिड़ाता रहा मन्नते करता रहा लेकिन कोतवाली प्रभारी पर इसका कोई असर नहीं हुआ किसान दुष्यंत ने बताया कि उसकी फसलें सिंचाई के अभाव में सूखने के कगार पर हैं यही नहीं गेहूं की फसल पककर तैयार हो चुकी है उसकी मडाई के लिए भी डीजल की आवश्यकता थी जिसके लिए वह पेट्रोल टंकी जा रहा था लेकिन डलमऊ पुलिस ने उसकी बाइक को सीज कर दिया पीड़ित किसान ने कोतवाली पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि मुराई बाग चौकी में खड़ी आधा दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल रुपए लेकर छोड़ दी गई लेकिन मेरी बाइक को छोड़ने से सिपाहियों ने इंकार कर दिया जिसकी शिकायत मैं उच्चाधिकारियों से करूंगा और ऐसे अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करूंगा इस बाबत उप जिलाधिकारी सविता यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है यदि किसान पर ऐसी कार्यवाही हो रही है तो यह गलत है पुलिस के अधिकारियों से बात की जाएगी ।

विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleभीषण आग से लाखों का सामान जलकर राख
Next article130 आशा बहुओं द्वारा अपने कार्य क्षेत्र मे घर घर जाकर कोरोना संक्रमण के बचने के लिए किया जा रहा जागरूक