महराजगंज रायबरेली
कस्बा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभान्वित किसानो के लिए किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए लाईव प्रसारण कराया गया। वहीं कृषि विभाग व बैंक के कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र में जाकर सर्वे किया गया और किसानो का फार्म भी जमा कराया गया।
1481 किसानो का स्थलीय सर्वे कर 494 किसानो को क्रेडिट कार्ड वितरित किया जा चुका हैं शेष किसानो से आवेदन मांगे जा रहे हैं जिसके लिए कैंप लगाकर फार्म भरवाया गया । बैंक शाखा प्रबंधक मनोज कुमार व प्रभारी कृषि बीज भंडार रवींद्र पटेल ने बताया क्षेत्र के पहरेमऊ भारतीय स्टेट बैंक,मोन, अतरेहटा , जिहवा , पाली , पोखरनी आदि गावों में जाकर स्थलीय सर्वे किया गया। और किसानो से क्रेडिट कार्ड के फार्म भरवाए गये। इस मौके पर सतेन्द्र सिंह , अंजनी कुमार दुबे , राम सरन , राजेंद्र , अशोक , संजय , संजीव , कृपा शंकर , कृष्ण कुमार , शिवाकांत वैश्य आदि उपस्थित रहे।
अशोक यादव रिपोर्ट