लालगंज (रायबरेली)। ऐहार के श्री गणेश इंटर कॉलेज के खेल मैदान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को हुए फाइनल मैच में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। फाइनल मैच दरीबा स्पोर्ट क्रिकेट क्लब, दरीबा और नव जागृति क्रिकेट क्लब ऐहार के मध्य खेला गया। दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला रहा, जिसमें दरीबा क्रिकेट क्लब ने नव जागृति क्रिकेट क्लब को करारी शिकस्त दे दी। विजेता टीम को ₹11000 और विजेता टीम को ₹5100 का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दरीबा टीम के छोटू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। टीमों को पुरस्कृत करते हुए फाइनल मैच समारोह के मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी एडवोकेट विकास त्रिपाठी ने कहा कि हार-जीत किसी भी खेल के दो पहलू होते हैं, जिनसे दोनों टीमों का सामना होता है। खेल हमेशा भाईचारे की भावना से खेला जाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित जिला पंचायत सदस्य भुट्टो ने कहा कि जब दो टीमें मैदान में उतरती हैं तो उनमें से एक को हार और दूसरी को जीत मिलना तय होती है। ऐसे में हारने वाली टीम को जीतने के लिए अगली बार और अधिक मेहनत व प्रयास करना चाहिए। टूर्नामेंट को सकुशल संपन्न कराने में प्रधान प्रतिनिधि शैलू सिंह, अभय सिंह, पूर्व राष्ट्रीय एथलीट सधोले शुक्ला, विवेक दुबे, अजय कुमार बाजपेई, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, मधुर शर्मा एडवोकेट आदि का सराहनीय योगदान रहा।
आयोजक मंडल में आदर्श बाजपेई, विकाश गुप्ता, हिमांशू गुप्ता, विनय पाल, रजत तिवारी, शिवेंद्र शुक्ल, कपिल देव तिवारी, काजल त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट : अनुज मौर्य /सन्दीप फ़िज़ा