रायबरेली। 31 जुलाई को अपनी सेवा अवधि पूरी कर चुके जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी बीके सिंह चौहान एवं प्रशासनिक अधिकारी प्रेमचन्द्र शुक्ल व वरिष्ठ लिपिक कृष्ण कुमार वर्मा के सम्मान में जिला पंचायत के सभागार में एक समारोह का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी संजय खत्री व एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह और एएसपी शशि शेखर सिंह व जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह द्वारा प्रशस्ति-पत्र व शाल भेंटकर सम्मानित किया गया।
समारोह में जिलाधिकारी श्री खत्री ने एएमए के कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी का हर जगह सम्मान होता है। हाल में उपस्थित भारी भीड़ एएमए के उत्कृष्ट सेवाकाल का प्रमाण है। डीएम ने कहा कि व्यक्ति अपने व्यवहार व आचरण से याद किया जाता है। एएसपी शशि शेखर सिंह ने कहा कि अपर मुख्य अधिकारी एक अच्छे अधिकारी होने केसाथ वह एक अच्छे इन्सान भी हैं। एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने बीके सिंह के नेतृत्व में विकास की असीम ऊंचाईयों पर पहुंची जिला पंचायत के कार्यों और उसमें दिये गये एएमए के योगदान पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। जिला पंचातय अध्यक्ष अवधेश सिंह ने बीके सिंह के कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि सरल और सहज व्यक्तित्व के धनी एएमए का जिला पंचायत की बढ़ती लोकप्रियता में काफी योगदान है। हरचन्दपुर विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि जिले के विकास कार्यों और जन समस्याओं को लेकर अपर मुख्य अधिकारी ने अपने दायित्वों का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन किया। जिला पंचायत सदस्यों, ब्लाक प्रमुखों व पंचायत प्रतिनिधियों ने एएमए ने कार्यों की सराहना की। अपने संबोधन के दौरान रूंधे गले और भारी मन से एएमए ने कहा कि जितना सम्मान उन्हें यहां मिला उसकेवह आजीवन कर्जदार रहेंगे। भावुक हुए अपर मुख्य अधिकारी श्री चौहान अंत में एक गीत सुनाकर जीवन का फलसफा बताया। उन्होंने ‘परिवर्तन एक जीवन है इससे न तुम कभी घबराना, आशाओं की पग डंडी पर नित आगे बढ़ते जाना।’ गीत सुनाकर सबको भावुक कर दिया। अभियन्ता वासु कृष्णा व कार्य अधिकारी विकास मिश्रा ने एएमए की सराहना की। अवर अभियन्ता नन्दिता वर्मा, अभिषेक यादव, राम प्रवेश, मनीष वर्मा अनुभागीय मुख्य लिपिक रामफल, राम लखन, अनूप सिंह, देवांशु प्रताप सिंह, अनिल श्रीवास्तव, राजस्व व कर निरीक्षक मो. अबरार, आशुतोष प्रताप सिंह, विजय प्रकाश सिंह, अंकित सिंह, पुष्पेन्द्र शुक्ला, राम अकबाल आदि जिला पंचायत के सभी कर्मचारियों ने अपर मुख्य अधिकारी को स्मृति चिन्ह, छाता आदि देकर सम्मानित किया। इस दौरान काव्योत्सव का भी आयोजन हुआ, जिसकी शुरुआत वरिष्ठ सहित्यकार अंजनी कुमार सिंह ने मां सरस्वती की वन्दना से की। इसके बाद कवि सतीश कुमार सिंह ने अपने मुक्तकों से सम्मान समारोह को ऊंचाईयां प्रदान की। इसके अलावा कवि निर्मल प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ. शैलेश सिंह, संतोष दीक्षित, मधुप श्रीवास्तव ‘नरकंकाल’, वरिष्ठ साहित्यकार डा. देवी बक्श सिंह बैस आदि ने कविता पाठ किया। इससे पूर्व अपर मुख्य अधिकारी बीके सिंह ने सभी कवियों को अंग-वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप यादव, जिला महामंत्री देवेन्द्र सिंह, आईटी प्रमुख भाजपा विनय कुमार, मीडिया प्रभारी सुभाष झा, सत्येन्द्र सिंह ब्लाक प्रमुख महराजगंज, ब्लाक प्रमुख सलोन प्रतिनिधि राम सजीवन यादव, जिपंस सदस्य राम शंकर चौधरी, गयासुद्दीन, गिरीश ओझा, दिनेश सिंह, श्रीराम पाल, राजाराम, सविता, श्रीमती, राजेन्द्र यादव, राम सेवक वर्मा आदि मौजूद रहे।