सरेनी रायबरेली –सरेनी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बीती रात एक गांव में उस वक्त हडकंप मच गया जब एक युवक लगभग 55 फीट गहराई वाले कुएं में गिर गया!घटना से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई!जानकारी के मुताबिक रिंकू (21 वर्ष) पुत्र रमेश निवासी ग्राम सागरखेडा गांव के बाहर स्थित गहरे कुएं में गिर गया!बताया जाता है कि जिस वक्त वह कुएं में गिरा उस वक्त वह शराब के नशे में धुत था!प्राप्त जानकारी के मुताबिक युवक शराब की के नशे में धुत होकर घर के सदस्यों से से गाली गलौज कर रहा था और उसके उपरांत घर से बाहर निकला और हो न हो तभी वह असंतुलित होकर कुएं में गिर गया!आनन-फानन मामले की सूचना डायल 112 व सरेनी पुलिस को दी गई!सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे मय फोर्स थानाध्यक्ष रवेंन्द्र सिंह ने गांव के एक युवक सूरज (18 वर्ष) पुत्र रजोले के साथ मिलकर घंटों रेस्क्यू आपरेशन के बाद युवक को सकुशल बाहर निकाला गया!कुएं की गहराई अधिक होने की वजह से स्वाभाविक है कि युवक को कुछ चोटें अवश्य आईं होंगी और शायद इसी को ध्यान में रखते हुए युवक को तत्पश्चात 108 की मदद से इलाज हेतु सीएचसी लालगंज भेज दिया गया!
सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट