बछरावां (रायबरेली)। लखनऊ स्थित भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान में शुक्रवार से आयोजित तीन दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन व प्रदर्शनी-2018 कृषि कुंभ मेला में हिस्सा लेने के लिए विकास क्षेत्र के किसानों की टोली बस से रवाना हुई। जिला उपनिदेशक कृषि महेंद्र सिंह व क्षेत्रीय विधायक रामनरेश रावत ने गुरूवार प्रात: आठ बजे किसानों की बस को स्थानीय ब्लाक से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
लखनऊ स्थित भारतीय गन्ना अनुसंधान केंद्र तेलीबाग में किसानों की आज दुगली करने के उद्देश्य से कृषि कुंभ मेले व प्रदर्शनी का तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। आयोजित प्रदर्शनी में पूरे प्रदेश से किसान पहुंचकर अपनी सहभागिता दर्ज करा रहे हैं इसी क्रम में बछरावां विकास क्षेत्र से दर्जनों किसान आयोजित कार्यक्रम में जानकारियां पाने के लिए बस से रवाना हुए किसानों की बस को उपनिदेशक महेंद्र सिंह वह क्षेत्रीय विधायक रामनरेश रावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक रामनरेश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार सदैव किसानों के हित के लिए तत्पर है। तरह-तरह की योजनाएं किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर चलाई जा रही हैं। इस मौके पर किशन कुमार, प्रांजुल वर्मा, राबी ठाकुर, श्रीश चौधरी, विपिन बाजपेई, संतोष गौतम, विरेंद्र गौतम सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।