केंद्रीय विद्यालय में आयोजित हुआ बालिका सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम

82

महराजगंज (रायबरेली)। बालिका सुरक्षा जन जागरूकता अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह द्वारा शिवगढ़ थाना प्रभारी व महिला आरक्षी गण के साथ केंद्रीय विद्यालय शिवगढ़ में अध्ययनरत बालिकाओं को सुरक्षा संरक्षण के संदर्भ में, महिला हेल्पलाइन 181 टोल फ्री नंबर, तथा 1090 वूमेन पावर हेल्पलाइन जो पुलिस विभाग से संबंधित है के संबंध में , 1098 चाइल्ड लाइन टोल फ्री नंबर, 100 डायल ,वन स्टॉप सेंटर, रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोस, के संदर्भ में अवगत कराया गया । टोल फ्री नंबर 1076,182, 108 नंबर एंबुलेंस, 102 नंबर एम्बुलेंस, इमरजेंसी नंबर 112 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बालिकाओं को इस संबंध में जागरूक किया गया।जनपद रायबरेली के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के टेलिफोन नंबरों से अवगत कराया गया। महिलाओं के साथ सार्वजनिक स्थानों या बाहर निकलने पर उनके साथ क्या-क्या अपराध वह सकते हैं या क्या घटनाएं घट सकती हैं इस संबंध में अवगत कराया गया तथा बैड टच गुड टच के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई एवं इससे सुरक्षा सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया व बिस्तृत जानकारी दी गई।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleजब 1 दर्जन प्रतिबंधित गौ माँस लदी पिकअप गाड़ी छोड़कर भागे गौ तस्कर
Next articleकई वर्षों से फरार चल रहा रूपये 25000 का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार