केरल में बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए आगे आयें लोग: डीएम

279

रायबरेली। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में केरल प्रान्त में आयी विभीषण बाढ़ त्रासदी के सम्बन्ध में बचत भवन सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त अधिकारियों से अपील किया है कि समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी एक-एक दिन का वेतन बाढ़ पीडि़तों के सहायतार्थ दान करें ताकि बाढ़ पीडि़तों की भरपूर मदद की जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी कार्यदायी संस्थाए हैं वह भी अधिक से अधिक दान करें साथ ही आम जनमानस से भी अपील की है कि सभी लोग बाढ़ पीडि़तों के लिए खुलकर सहायता करें। बाढ़ पीडि़तों की मदद करना  हम सभी का उत्तरदायित्व है इससे बड़ा कोई भी पुण्य का कार्य नही होगा। उन्होंने यह भी कहा कि दान देने से बढ़ोत्तरी होती है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, वरिष्ठ कोषाधिकारी जितेन्द्र सिंह सहित अन्य जपनद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Previous articleराना की जयंती पर होगा ‘भाव समर्पण समारोह’ एवं ‘काव्यांजलि’
Next articleशोकाकुल पत्रकार के घर पहुंच डीएम ने बंधया ढांढ़स