केरल में बाढ़ पीडि़तों के लिए भेजी गई राहत सामग्री

498

रायबरेली। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री के निर्देश पर सिटी मजिस्टे्रट आलोक कुमार द्वारा केरल प्रान्त में आयी विभीषण बाढ़ त्रासदी होने के कारण वहां पर जनपद के विभागों के अधिकारियों व जनपद के व्यपारियों तथा एसोसिएशन, इन्ड्रस्ट्रीज द्वारा राहत सामग्री भेजे का कार्य किया जा रहा है। जिला खाद्य विपरण अधिकारी, जिला प्रबन्धक यूपी एग्रो, जिला प्रबन्धक आवश्यक वस्तु निगम, नगर पंचायत लालगंज, इण्डियन इन्ड्रटीज एसोसिएशन, जीसी सिंह चौहान उप्र उद्योग, व्यापार मण्डल, कैमिस्ट एण्ड ड्रगस्टि एसोसिएशन, अध्यक्ष लघू उद्योग भारती, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत महराजगंज, नगर पंचायत बछरावां, नगर पंचायत डलमऊ, तहसील सदर, नगर पंचायत ऊंचाहार, नगर पंचायत पशदेपुर, नगर पंचायत लालगंज, एसजेएस पब्लिक स्कूल, मंडी समिति अन्य विभागों तथा व्यपारियों द्वारा राहत सामग्री जैसे आटा, दाल, चावल, मोमबत्ती, बिस्कुट, माचिस, नहाने व धोने वाला साबून, तौलिया, टॉर्च, बाल्टी, इलाईची दाना, मैकसी, पीने वाला पानी, गिलास, मेडिकल किट, लाई, चाना, ब्रश, इत्यादि सामग्री केरल बाढ़ पीडि़तों को भेजी जा रही है।

Previous articleबेसहारा व बुजुर्गों की समस्याओं पर विशेष ध्यान दें : डीएम
Next articleअमेठी में तैनात दारोगा की सोते समय नृशंस हत्या