लखनऊ। निगोहा क्षेत्र के नंदौली ग्राम सभा में इंदिरा गांधी हॉस्पिटल की तरफ से निशुल्क कैंप लगाकर आंखों का चेकअप किया गया। यह कैंप नंदौली ग्राम सभा में तीसरी बार लगाया गया है। हर बार लगभग 100 से 120 मरीजों का चेकअप किया गया। जो भी मरीजों को मोतियाबिंद पाया गया उन मरीजों को अप्रैल की डेट दे दी गई और उन मरीजों को एंबुलेंस के जरिए अप्रैल महीने में हॉस्पिटल ले जाकर ऑपरेशन किया जाएगा। आने जाने का कोई भी किराया नहीं लिया जाएगा। जिन मरीजों को आंख में कोई भी दिक्कत पाई गई उन मरीजों के लिए डॉक्टर ने ड्रॉप लिखकर समय से आंख में डालने की बात कही, जिससे आंखों को सुरक्षित रखा जा सके। डॉक्टर ने बताया कि इस कैंप में लगभग 97 मरीजों को देखा गया, जिसमें लगभग 45 से 50 मरीजों को मोतियाबिंद पाया गया । जिन मरीजों को मोतियाबिंद पाया गया है, उन मरीजों को अप्रैल माह की डेट दे दी गई है। अप्रैल माह में एंबुलेंस के जरिए इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय में ले जाकर ऑपरेशन किया जायेगा। इस कैंप में क्षेत्र के कई गांव के लोगों ने आकर अपनी अपनी आंखों का चेकअप कराया। लोगों ने बताया कि नंदौली में इससे पहले कैंप नहीं लगते थे लेकिन अब कैंप लगने लगे हैं और लोगों को बहुत ही सुविधा है कि गांव में ही उनकी आंखों का चेकअप आसानी से हो जाता है। लोगों को इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ती है ।आयोजक कर्ता है संतोष कुमार सिंह, कैंप मैनेजर सतीश चंद्र मिश्रा, सहयोग कर्ता पूर्व प्रधान शांति देवी, संतराम, प्रकाश, पूर्व प्रधान रामबहादुर आदि लोगों ने इस कैंप में पूरा सहयोग किया।