कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

398

ऊंचाहार (रायबरेली)। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने एनटीपीसी के वीवीआइपी गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। वहां पर कार्यकर्ताओं द्वारा मंत्री जी के सामने शिकायतों का अंबार लग गया। श्री मौर्य सभी शिकायतों को बारीकी से देखा और संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब किया और निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, कार्यकर्ताओं का कोई भी उत्पीड़न नहीं करेगा। आज कैबिनेट मंत्री को एक शिकायती पत्र चंद्रशेखर मौर्य (हिंदुस्तानी) पुत्र पुत्री लाल मौर्य ग्राम बभनपुर बिकई ऊँचाहार ने दिया जिसमें उन्होंने एनटीपीसी सीआईएसफ में तैनात धर्मेंद्र सिंह पर अभद्रता करने का आरोप लगाया साथ ही बताया कि उनका फोटो हर गेट पर लगा दिया गया था और उसके नीचे लिख दिया गया था कि इस व्यक्ति को प्रवेश नहीं देना है, साथ ही बताया कि सीआईएसफ द्वारा ग्रामीणों को चोर बताया जाता है। साथ ही ग्रामीण महिलाओं को अपशब्द का प्रयोग भी सीआईएसफ द्वारा किया जाता है। यह सब लोग मिलकर हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और बताया कि एनटीपीसी द्वारा ग्रामीणों की जमीन का अधिग्रहण कर कारखाने की स्थापना की गई परंतु कारखाना प्रशासन द्वारा आज तक ग्रामीणों को कोई सुविधा नहीं दी गई है। गांव गलियों तक पहुंचने के लिए कोई दुरुस्त मार्ग भी नहीं है। बारिश के अतिरिक्त अन्य मौसम में भी आए दिन ग्रामीण गड्ढे युक्त सड़क पर गिरकर चोटिल अथवा गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं जबकि बारिश के मौसम में सभी ग्रामीणों व स्कूली छात्र छात्राओं के लिए और भी कष्ट आई साबित होता है। स्वास्थ सुविधाओं के नाम पर एनटीपीसी परिसर में स्वास्थ्य केंद्र बना है परंतु वह भी महज रेफरल सेंटर बनकर रह गया है। इस पर मंत्री जी ने मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस मौके पर एसडीएम ऊँचाहार केशव नाथ गुप्ता, कोतवाल धर्मेंद्र कुमार दुबे ,चौकी इंचार्ज नरेंद्र सिंह, खंड विकास अधिकारी ऊँचाहार रिचा सिंह, रमेश मौर्य दादा, राकेश कुमार मौर्य ,राजेश कुमार मौर्य, सुंदरलाल मौर्य ठेकेदार, पुत्ती लाल मौर्य लेखपाल ऊँचाहार पुष्पेंद्र सोनकर, युवा नेता दीपू मौर्य, आदित्य कुमार मौर्य सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleविदेश भेजने के नाम पर युवक से की गई लाखों की धोखाधड़ी
Next articleबच्चा चोर के नाम पर न हो हिंसा – विनीत सिंह