कॉलिंग कावेरी यात्रा का रोटरी क्लब द्वारा किया गया भव्य स्वागत

121

“रोटरी क्लब ने कावेरी बचाओ अभियान के लिए दिए पौने तीन सौ पौधे”

रायबरेली। -राष्ट्रीय स्तर पर जल संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा के लिए पूरे देश मे भ्रमण कर रही “कॉलिंग कावेरी” यात्रा गत दिवस रायबरेली पहुँची। रतापुर के निकट यात्रा का जोरदार स्वागत रोटरी क्लब रायबरेली द्वारा किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर कावेरी नदी बचाओ अभियान के तहत रोटरी क्लब द्वारा यात्रा के सूत्रधार ईशा फाउंडेशन को 275 पौधे देकर जल संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन किया। इस अवसर पर सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ० सुलक्षणा त्रिवेदी ने कहा केन्द्र सरकार की प्रेरणा से चलाए जा रहे इस अभियान में अब तक पाँच करोड़ पौधे लगाए जा चुके हैं, विशिष्ट अतिथि प्रणव लक्ष्य ने जल को जीवन का मुख्य आधार बताते हुए नदियों को बचाने का आह्वान किया। रोटरी के पूर्व गवर्नर रो. राजीव भार्गव द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। रोटरी अध्यक्ष रो. राकेश चंदानी ने जल संरक्षण अभियान को प्रशंसनीय कार्य बताया। कार्यक्रम अधिकारी रो. अरविन्द श्रीवास्तव, एडवोकेट ने मुख्य अतिथि के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज भारत सहित दुनिया के अनेकों विकसित देश दूसरे ग्रहों पर केवल जल की खोज करने के लिए प्रयासरत है जिससे वहां इंसानों को बसाया जा सके। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्या निधि द्विवेदी ने किया। इस मौके पर रोटरी के वरिष्ठ पदाधिकारी एस. एल. चंदवानी, उमेश सिकरिया, राकेश कक्कड़, राजेश वर्मा, अजय त्रिवेदी, विष्णु मुरारका, अभिषेक गोयल, डॉ० नरेश चंद्रा, अमित अग्रवाल की उपस्थिति में पौने तीन सौ पौधों की भेंट प्रदान की गई। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के नवल किशोर बाजपेयी, राकेश मिश्रा, वी. के. अग्निहोत्री, राजाराम मौर्य, शशि अग्निहोत्री, महेंद्र अग्रवाल सहित अनेको गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleसाहब मेरी जमीन पर कर रहे है दबंग कब्ज़ा
Next articleविश्व हैण्ड वाशिंग डे पर बच्चों को अस्वच्छता से हाने वाली बीमारियों की जानकारी दी गयी