कोटा चयन प्रक्रिया से नाराज महिलाओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

52

ऊंचाहार रायबरेली
क्षेत्र के धर्मदासपुर की स्वयं सहायता समूह की करीब आधा दर्जन महिलाओं ने कोटा चयन प्रक्रिया से नाराज होकर ग्राम प्रधान ADO व पंचायत मित्र पर मामले में पडतंत्र करने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है गांव निवासिनी मां दुर्गा स्वयं सहायता समूह की करीब आधा दर्जन महिलाओं ने एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें समूह की महिलाओं का आरोप है कि धर्मदासपुर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान का चयन होना है जिसमें ग्राम प्रधान, पंचायत मित्र व ADO द्वारा गुपचुप तरीके से बिना अन्य समूह व ग्राम पंचायत को सूचना दिये बगैर एक ऋणी समूह को 20/01/2021 को नगद एक मुस्त में ₹4900 की राशि जमा करके संक्रिय किया व 1 दिन में ही पूरा रजिस्टर तैयार कर गुप्त तरीके से प्रस्तुत भी कर दिया गया व बिना अन्य समूहों को बताए ही गलत तरीके से फर्जी समूह को उचित दर विक्रेता की दुकान चयनित कर दिया गया महिलाओं ने मांग की है कि मामले की जांच करा कर मुनादी बैठक करा कर उचित दर विक्रेता का चयन किया जाये।मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleबैसवारा चेतना संघ ने धूमधाम से मनाया पराक्रम दिवस आजादी मिलती नहीं है ली जाती है – श्लोक कुमार
Next articleविधवा महिला हुई साइबर क्राइम की शिकार खाते से निकल गए इतने रुपए