कोटेदार की कार्यशैली से नाराज सैकड़ों ग्रामीणों ने किया तहसील में धरना प्रदर्शन

278

ऊंचाहार रायबरेली

तहसील क्षेत्र के सेमरी रनापुर के सैकड़ों ग्रामीणों ने कोटेदार की कार्यशैली से नाराज होकर तहसील में एसडीएम कार्यालय के बाहर जमकर धरना प्रदर्शन किया व कोटेदार को बर्खास्त करने की मांग की उक्त गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें समय से राशन नहीं दिया जाता कोटेदार द्वारा मशीन में अंगूठा लगवा लिया जाता है परंतु राशन 1 महीने 2 महीने बाद दिया जाता है क्षेत्र पंचायत सदस्य सेमरी रनापुर सुनील जायसवाल ने बताया कि हमारे ग्राम सभा की जनता पिछले 2 सालों से परेशान है उन्हें समय पर राशन नहीं मिलता है कोटेदार हमेशा मनमानी करता है इसलिए कोटेदार को बर्खास्त किया जाए वहीं साधना देवी का आरोप है कि कोटेदार द्वारा घटतौली की जाती है वह जब कोटेदार से ऐसा करने से मना किया जाता है तो वह अभद्रता करता है साथ ही राशन दिन में 1 घंटे ही बांटता है प्रधान प्रतिनिधि सेमरी रनापुर ने बताया कि मामले में कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई परंतु जांच की बात कह कर टाल दिया गया अभी तक कोई भी कार्यवाही कोटेदार खिलाफ नहीं हुई है वहीं ग्रामीण कोटेदार के खिलाफ इतने आक्रोशित थे कि तुरंत कार्रवाई की मांग करने लगे और एसडीएम कार्यालय के सामने जमीन पर धरने पर बैठ गए और जमकर नारे लगाए एसडीएम ने ग्रामीणों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत किया एसडीएम की कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीण माने धरना प्रदर्शन में मनीष कौशल बीडीसी सांवापुर नेवादा, शिवपती,पवन कुमार यादव, धीरज निर्मल, अमन, रामनारायण ,संजय कुमार, तीरथ लाल, जितेंद्र कुमार, नवल मौर्य, रवि शंकर ,भारत लाल, सिराज, फूलवती, विनीता, विमला ,साधना, खुशबू ,फूलकली समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे वही एसडीएम धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि सेमरी रनापुर कोटेदार के खिलाफ शिकायती पत्र मिला है जांच कर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अनुज मौर्य/मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleग्राम सभा खमपुर में किया गया विशेष सभा का आयोजन
Next articleये क्या सरकारी विद्यालय में बच्चो की जगह आवारा मवेशी क्या करने पहुँच गए