डलमऊ (रायबरेली)। कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी जीतलाल सैनी की अध्यक्षता में पीस कमेठी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में चेयरमैन सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सोमवार को कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी जीतलाल सैनी ने बैठक के दौरान आगामी बकरीद के त्यौहार को लेकर कहा कि सौहार्द पूर्ण त्योहार मनाइये। आप सभी लोगों के सहयोग से ही उदंडता करने वालों पर नियंत्रण किया जा सकता है। आगामी त्यौहार को भाईचारे के साथ मिलकर मनाये। कोतवाल लक्ष्मीकांत मिश्रा ने कहा की त्यौहार के दौरान अगर कोई व्यक्ति हुड़दंग करता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे ताकि पुलिस मदद कर सकें, वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष ब्रजेश दत्त गौड़ ने त्योहार के मद्देनजर कस्बे में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कर्मचारियों से कही। कोतवाल ने समस्त नागरिकों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान नगर पंचायत लिपिक शोहराब अली, सतीश जायसवाल, पुकुन पंडा, इल्तिफाज हुसैन, मोइन अख्तर, मोहम्मद सईद, ग्राम प्रधान अनूप मिश्र, भीम जायसवाल, विनोद निषाद, बच्चन निषाद, श्रवण कुमार मिश्र, संदीप चौधरी, फिरोज आलम, निसार बाबा सहित तमाम नागरिक मौजूद रहे।