कोविड-19 संक्रमण से मरने वाले लोगों को दी गयी श्रद्धांजलि

33

डलमऊ रायबरेली – डलमऊ कोतवाली परिसर में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों के लिए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्राधिकारी डलमऊ एवं थाना प्रभारी डलमऊ के नेतृत्व में सभी पुलिसकर्मियों ने दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी
डलमऊ कोतवाली परिसर में बुधवार को सुबह नौ बजे क्षेत्राधिकारी डलमऊ अशोक कुमार सिंह एवं थाना प्रभारी डलमऊ राजेश सिंह के नेतृत्व में एक शोक सभा का आयोजन किया गया वैश्विक महामारी कोरोना के चलते क्षेत्र जिले एवं देश भर मे महामारी से मरने वाले लोगों के प्रति एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी एवं पुलिस कर्मियों के द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए तथा उनके परिवार वालों के लिए विपदा की इस घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई इस दौरान क्षेत्राधिकारी डलमऊ अशोक कुमार सिंह बताया कि इस महामारी ने हम सभी को बहुत दर्द पहुंचाया है इस मगमरी में हम लोगों ने बहुत सारे लोग परिचित परिवारीजन रिश्तेदार और दोस्तों को खोया है जिन की कमी को पूरा नहीं किया जा सकता है क्षेत्राधिकारी ने लोगों से अपील की है की कोरोना महामारी अभी गई नहीं है और हमारी आदतें बदल गई इसलिए महामारी से बचाव के लिए मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करें तथा कोविड -19 के नियमों का पालन करें ।

विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleऔर जब परचून की दुकान में चोरी करते हुए पकड़ गए ये साहब
Next articleजमीनी विवाद में मारपीट, मुकदमा दर्ज