क्रिकेट महाकुम्भ में खिलाड़ियों ने दिखाया अपना दम

324

परशदेपुर (रायबरेली)- केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी की सांसद स्मृती ईरानी युवाओ के क्रिकेट के प्रति रूझान देखते हुए क्रिकेट महाकुम्भ का आयोजन करवाया है।दीदी स्मृति ईरानी के प्रेरणा से उत्थान सेवा संस्थान अमेठी लोकसभा में क्रिकेट टूर्नामेंट करा रहा है।परशदेपुर के गेवड़े मैदान पर मैच का उद्घाटन छतोह ब्लॉक प्रमुख सुखवीर सिंह मोनू ने किया और युवाओ का जोश बढ़ाया।परशदेपुर के गेवड़े मैदान पर छतोह और डीह ब्लॉक के 8 टीमो के बीच मैच खेला गया।पहला मैच डीह और गोपालीपुर के बीच खेला गया जिसमें डीह ने गोपालीपुर को 2 विकेट से हरा दिया।दूसरा मैच परशदेपुर और छतोह से हुआ जिसमें टॉस जीतकर कैप्टन शम्सी रिजवी ने बैटिंग का फैसला लिया जिसको बल्लेबाज़ों ने सही साबित करते हुए 10 ओवर में 123 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।जिसमे जावेद ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 49 रन बनाए इसके अलावा सलमान,आज़म ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी करी।रनों के पीछे करने उतरी छतोह के टीम मात्र 62 रन ही बना पाई और 63 रनों से हार गई।तीसरा मैच परशदेपुर बी और बुड़वारा का हुआ जिसमें परशदेपुर ने जीत हासिल की और चौथा मैच पछिया बारा और बांग्ला के बीच खेला गया जिसमें बंगला ने जीत हासिल करी।अंपायरिंग की भूमिका शम्सी रिज़वी और सौरभ ने निभाई।कॉमेंटेटर की भूमिका कलीम कुरैशी और अली अब्बास ने निभाई।सफल आयोजन की ज़िम्मेदारी सुनील सिंह और रानू सिंह ने निभाई।
इस मौके पर सलोन विधायक दल बहादुर कोरी,पूर्व विधायक गजाधर सिंह ,उत्थान सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुधांशु शुक्ला,सौरभ शुक्ला,सुशील सिंह, सुनील सिंह ,रानू सिंह,सौरभ सिंह,बारी खान,आज़म,राजन सिंह,आरिफ मेंहदी, बाबर हादी,वीरेंद्र प्रताप सिंह, आदि सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।उत्थान सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि इन मैचों का फाइनल 30 जनवरी को अमेठी में होगा। जिसमे विजेता टीम को 51 हजार रुपए नगद और उपविजेता टीम को 31 हजार रुपए नगद का पुरस्कार दिया जाएगा। बेस्ट बल्लेबाज, बेस्ट गेंदबाज, बेस्ट फील्डर और बेस्ट विकेट कीपर इन सभी को 51 सौ रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

शम्शी रिजवी रिपोर्ट

Previous articleविद्यालयों में लकड़ी से बन रहा मध्यान्ह भोजन,कागजो में आ गए गैस के लाखो रुपये
Next article11हजार  लाईन की चपेट में आकर युवक झुलसा,रिफर