क्लाउड कम्प्यूटिंग कोर्स सहित टेक्निकल कोर्सो को बढ़ावा देना ही पहली प्राथमिकताः- योगेन्द्र त्रिवेदी

144

जी-पी इंफोटेक का धूमधाम से मनाया गया पांचवा स्थापना दिवस

लालगंज,रायबरेलीः-कस्बे के जी-पी-इन्फोटेक इंस्टीट्यूट का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। संस्थान में पण्डित ने हवन पूजन कराया। हवन की समिधा से वातावरण महक उठा। संस्थान के डायरेक्टर योगेन्द्र त्रिवेदी ने कहा कि आज के बदलते परिवेश में तकनीकी ज्ञान के बिना शैक्षिक ज्ञान अधूरा है। शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को संस्कारवान बनाना चाहिए। जिससे स्वस्थ्य समाज की स्थापना हो सके। संस्थान के द्वारा लालगंज कस्बे में क्लाउड कम्प्यूटिंक, हार्डवेयर, सीसीएनए, ओ लेवल , पायथन प्रोग्रामिंग, क्वार्क एक्सप्रेस न्यूज पेपर डिजाइनिंग आदि कोर्सो की उच्च स्तर पर शिक्षा दी जाती है।
समारोह में संदीप सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि बैसवारे से शिक्षित होकर निकले बच्चे देश विदेश में नाम रोशन कर रहे है। आज के युवा कल के भविष्य होंगे। राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारी इन्ही युवाओं पर निर्भर है। संस्था के पांच वर्ष पूरा होने पर भी डायरेक्टर योगेन्द्र त्रिवेदी ने दिव्यांग बच्चों को निशुल्क कम्प्यूटर शिक्षा देने की घोषणा की जिससे वो अपना भविष्य संवार सके और समाज की सहभागिता में अपना योगदान दे सके। समारोह में एक दर्जन से अधिक तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर चुके बच्चों को संस्था के संेटर मैनेजर संदीप सिंह ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित कया। इस मौके पर सीएमपीएस के प्रबंधक दीप प्रकाश शुक्ला, शांतिकुंज शिक्षा निकेतन के प्रबंधक नीरज तिवारी, उदित प्रजापति, शिवा यादव, गौरव, संस्कार, अखिलेश, हरिओम, पंकज, जतिन, आकाश, शुभम, निखिल, सौरभ, वैभव, रिषभ, आदित्य, अभिषेक, अतुल, अमन, सतेंद्र, हर्ष, नवनीत, सचिन, विक्रांत, विशाल, आंचल, शालिनी, प्रगती, ईशा, पल्लवी, वैशाली, वर्तिका, काजल, निधी, निकिता, कामिनी, प्रिया, शैलजा, महिमा, महक, तनू, श्रद्धा, अंजली, जानवी, आस्था, अनन्या, मनू आदि मौजूद रहे।

संदीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleअवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
Next articleविनोद यादव को मिली होम्योपैथी डॉक्टर की उपाधि