खनन को लेकर सख्त हुए डीएम

273

लालगंज (रायबरेली)। ओवर लोड व अवैध खनन पर रोक लगाने के लिये जिलाधिकारी ने मातहतों को सख्त निर्देश देते हुए इस पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने पत्र संख्या 2690 के माध्यम से समस्त एसडीएम, सीओ, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी व समस्त तहसीलदारों को उप खनिजों जिसमें बालू व अवैध मिट्टी के खनन एवं परिवहन पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ  सख्त कार्रवाई की निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने उक्त चारों अधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे आपस में सामजस्य बनाकर औचक निरीक्षण व छापों के माध्यम से अवैध करोबार में लिप्त लोगों को चिहिन्त कर सूचीबद्ध करते हुए कठोर कार्रवाई करें जिससे राजस्व की हानि रोकी जा सके।

Previous articleनशे के खात्मे को कदमताल, कोतवाल ने लगाई चौपाल
Next articleपट्टा आवंटन बैठक तीन अगस्त को