महराजगंज (रायबरेली)। बीते 25 अगस्त को प्रकाशित ‘‘राहगीरों की मौत का कारण बन रहे महराजगंज से मऊ मार्ग के गढ्ढे’’ पर जिलाधिकारी द्वारा तुरन्त संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग के पेंच कस दिये जिससे तीसरे दिन ही जानलेवा गढ्ढों की पटाई शुरू हो गयी है। गढ्ढों की पटाई शुरू होते देख ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया है। बताते चलें कि महराजगंज से मऊ जाने वाले मार्ग पर जगह जगह गढ्ढे हो गये थे यही नही रास्ते में पड़ने वाली पुलियों के पास धँसी सड़क लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही थी कई लोग इन गढ्ढों के चलते चोटिल हो चुके थे। ग्रामीणों द्वारा कई बार उच्चाधिकारियों से सड़क दुरूस्त कराने की मांग की गयी परन्तु कोई कार्यवाही नही हो सकी। मीडिया मे मामला प्रकाशित होने पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने तुरन्त ही विभाग के पेंच कस दिये जिसका नतीजा यह रहा कि तीसरे दिन से गढ्ढे भरने का कार्य शुरू हो गया।
अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट