महराजगंज रायबरेली- खबर का हुआ दमदार असर कोतवाली क्षेत्र के पहरेमऊ चौराहे पर नाला ना होन से जलभराव की समस्या से जूझ रहे व्यापारियों को नाला खुदाई का काम शुरू होने से जलभराव की समस्या से निजात मिलती हुई दिखाई पड़ रही है । पहरेमऊ बजार मे जलभराव की समस्या से त्रस्त व्यापारियों ने कई बार आन्दोलन किया लेकिन जनप्रतिनिधियों ने इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया बार बार जनप्रतिनिधियों अधिकारियों के चक्कर लगाते लगाते थक चुके व्यापारियों के तारणहार क्षेत्र पंचायत सदस्य विजयराज सिंह बने पहरेमऊ चौराहे पर हुई विधानपरिषद सदस्य दिनेश सिंह की जनसभा मे भी ये मामला उठा तब विधानपरिषद सदस्य दिनेश सिंह ने नाला बनवाने की बात कही वहीं विजयराज सिंह ने विधानपरिषद सदस्य दिनेश सिंह का धन्यवाद व्यक्त किया। लेकिन पंचायत चुनावों की घोषणा होते ही इसपर ग्रहण लग गया था पांच दिन पूर्व व्यापारियों ने हाथों मे नाला नहीं तो वोट नही का बैनर लेकर जमकर प्रर्दशन किया था। ठेकेदार दीप सिंह ने बताया नाला निर्माण डीके सिंह घर से लेकर दुर्गा मंदिर तक दूसरी तरफ शरदा सिंह घर से लेकर पुलिया तक नाला निर्माण लम्बाई 195 मीटर 2 फुट चौड़ाई गहराई 2 फुट नाले का निर्माण होना है । अब काम शुरू होने से व्यापारियों मे खुशी की लहर दौड़ गई व्यापारी मनोज सिंह , अजय श्रीवास्तव, सुमित चौरसिया, पुत्तन साहू , सत्यनारायन साहू आदि व्यापारियों मे नाले मे काम लगने पर खुशी व्यक्त की हैं।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट