खस्ताहाल सड़को को लेकर दूसरे दिन भी अनशनकारी बाबा का धरना शुरू

52

महराजगंज रायबरेली
सड़क निर्माण क़ी मांग क़ो लेकर दूसरे दिन भी अनशनकारी बाबा का धरना शुरू रहा। इस दौरान क्षेत्रीय ग्रामीणों का समर्थन मौके पर दिखाई पड़ा। वही अनशनकारी बाबा के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने अहिंसा का मार्ग अपना सड़क के बड़े बड़े गड्ढों में भरे पानी में कागजी नाव चला अपना विरोध व्यक्त किया। बताते चले क़ी बुधवार क़ो जर्जर हो चुके महराजगंज इन्हौना वाया मऊ मार्ग एवं सिकंदरपुर से मऊ रोड निर्माण क़ी मांग क़ो लेकर पूरे सुखई तिराहे पर सैकड़ो क़ी संख्या में समर्थको के साथ धरने पर बैठे रामकेवल उर्फ अनशनकारी बाबा द्वारा पहले दिन पैदल मार्च तो वही दूसरे दिन सड़क के गड्ढों में कागज क़ी नाव चला सरकार के गड्ढा मुक्त अभियान क़ी हवा निकाल दी। अनशनकारी बाबा ने कहा क़ी जब तक सड़क निर्माण का स्टीमेंट पास नही हो जाता तब तक वह इस लड़ाई क़ो जारी रखेंगे। उन्होने कहा क़ी सरकार गड्ढा मुक्त अभियान क़ो लेकर करोड़ो रुपए वाहवाही में लुटा रही किन्तु इस सड़क के निर्माण में क्यूं देर क़ी जा रही। इस दौरान जन सरोकार के इस मुद्दे पर अनशनकारी बाबा क़ो जनता का समर्थन दूसरे दिन भी मिलता दिखाई पड़ रहा। वही बुधवार क़ी देर शाम एसडीएम सविता यादव एवं एक्सईएन डी के कुरील द्वारा धरना स्थल पहुंच प्रदर्शनकारियों से बात क़ी गयी किन्तु सड़क निर्माण क़ो लेकर सिर्फ आश्वासन क़ी घुट्टी देने के चलते वार्ता असफल रही। इस दौरान रणविजय सिंह, दिनेश श्रीवास्तव, राजकुमार उर्फ मोगा सिंह, भोलू सिंह, संतोष सिंह (बहादुरनगर),छेदीलाल पासी, डब्बू सिंह, सौरभ सोमवंशी, रमेश कुमार, सोहनलाल, राजेश कुमार, श्याम कुमार, राजेश पाल सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleबुनकर साँझा मंच ने बदहाली दूर करने को लेकर पीएम से मांगा मिलने का समय
Next articleअनापत्ति प्रमाण पत्र पाकर गरीबो के खिले चेहरे ।