खिचड़ी समरसता भोज एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

18

महराजगंज रायबरेली
क्षेत्र क़े मऊ बाजा़र में भाजपा नेता एवं ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह द्वारा खिचड़ी समरसता भोज एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मऊ क्षेत्र से श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण हेतु समर्पण राशि संग्रह करने का अभियान भी शुरू किया गया। आयोजित कार्यक्रम क़े मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ क़े प्रांत प्रचारक प्रमुख रामचंद्र रहे।
बताते चले क़ी रविवार क़ी दोपहर मऊ बाजा़र स्थित रामलीला मैदान में भाजपा विधान सभा संयोजक एवं ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह द्वारा खिचड़ी समरसता भोज एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह द्वारा पत्रकारों,भूत पूर्व शिक्षको,समर्पण राशि देने वालो सहित आए हुए अतिथियों, भाजपा नेताओं सहित ग्रामीणों का अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह ने कहा क़ी राम हम लोगो क़े कण कण में समाहित है। इस दौरान विधायक रामनरेश रावत, राजा राकेश प्रताप सिंह, राजा राम त्यागी, जिला अध्यक्ष रामदेव पाल,प्रभात साहू, राजा भदौरिया सहित अन्य अतिथियों को प्रमुख द्वारा अंग वस्त्र एवं माला पहना स्वागत किया गया। वही विभाग संचालक अवधेश कुमार, सह जिला संघ चालक देवेंद्र बहादुर सिंह, खंड संघ चालक रणजीत सिंह, जिला कृषि कार्य विभाग प्रमुख योगेंद्र सिंह द्वारा 1 लाख 27 हजार नौ सौ रुपए क़ी धनराशि मऊ क्षेत्र क़े लोगो से संग्रह क़ी गयी। जिसमे ग्राम प्रधान नीलम सिंह, विद्यासागर अवस्थी, अजीत सिंह (सिंह टेडर्स),अंजनी गुप्ता, अजय गुप्ता, आशुतोष प्रताप सिंह, बासुदेव चौहान आदि द्वारा 11 हजार एवं जनमेजय सिंह, भोलू सिंह, ललित गुप्ता आदि द्वारा 51 सौ क़ी राशि मंदिर निर्माण को प्रदान क़ी गयी। इस दौरान किरन सिंह, अवधेश मिश्रा, सूर्यप्रकाश वर्मा, जीबी सिंह, रानू सिंह, आशीष सिंह, सतीश सिंह,सरदार फतेह सिंह, सरोज गौतम, हरीकृष्ण पांडेय,अतुल पांडेय, शुभम सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleश्री फाउंडेशन के द्वारा तेरुखा में कंबल वितरण समारोह संपन्न हुआ
Next articleरोडवेज बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर ,मौत