खुली बैठक में ग्राम पंचायत सदस्यों को ग्राम प्रधान ने भगाया,फर्जी हस्ताक्षर करा समिति गठित कर दी

792

रायबरेली
आज ग्राम पंचायत लोहानीपुर में खुली बैठक का आयोजन हुआ,बैठक में पहुँचे ग्राम पंचायत सदस्यों को ग्राम प्रधान ने दबंगई दिखाते हुए बैठक से भगा दिया और ग्राम विकास अधिकारी के साथ मिलकर ग्राम पंचायत सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर करके ग्राम पंचायत की समिति गठित कर दिया।
जिससे गुस्साए सदस्यों व ग्रामीणों ने जिलाधिकारी रायबरेली को प्रार्थना पत्र सौंपा।जिसमे बताया गया कि ग्राम पंचायत लोहानीपुर में ग्राम पंचायत की खुली बैठक प्राथमिक विद्यालय लोहानीपुर में थी ।ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी की उपस्थिति में ग्राम प्रधान ने समर्थकों के साथ दबंगई के साथ मिलकर ग्राम सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर समिति गठित की गयी है । अन्य सदस्य पहुंच नहीं पाये उससे पहले ही सभी सदस्यों के हस्ताक्षर कर लिया जिसमें दो सदस्य उपस्थित नहीं थे । उनके फर्जी हस्ताक्षर बनाकर समिति गठित करने जा रहे थे अन्य सदस्यों को बुलाया नहीं गया । समस्त ग्रामवासीगण जब पहुंचे तो ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान पप्पू कोरी के समर्थकों के साथ मिलकर सभी को भगा दिया है तथा कहा कि जितने भी सदस्य बचे हैं कहीं शिकायत प्रार्थन पत्र दिया तो सभी सदस्यों के ऊपर फर्जी मुकदमें लिखाकर जेल भेजवा देंगे । उससे बचे तो घर से उठवाकर जान से मरवा देंगे ।प्रार्थना पत्र देने में अनूप कुमार, पुष्पा मौर्य, कमलेश,दीपक मौर्य,प्रेमा देवी सहित कई ग्रामवासी उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleलापरवाही करना कस्बा इंचार्ज व दरोगा को पड़ा भारी ,कप्तान साहब ने कर दिया सस्पेंड
Next articleआखिर कैबिनेट मंत्री का कौन करीबी लड़ेगा ऊंचाहार से ब्लाक प्रमुख का चुनाव