जगतपुर (रायबरेली)। ब्लॉक क्षेत्र में स्थित अमर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राना बेनी माधव सिंह के गांव उड़वा के समीप स्थित राना बेनी माधव सिंह स्मारक इंटर कॉलेज शंकरपुर में राना साहब को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर आल्हा कलाकार रामकेश यादव और जादूगर अजय ने अपनी कलाओं से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। संचालन अमरनाथ सिंह ने किया। कॉलेज के सम्मानित प्रबंधक हरचंद बहादुर सिंह ने उप जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, कोतवाली निरीक्षक बृजमोहन सिंह, सीओ विनीत सिंह एवं इंस्पेक्टर रामचन्द्र शुक्ला का स्वागत किया। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन के उत्तराधिकारी जयसिंह सेंगर सहित पूरी टीम उपस्थित रही। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सीओ साहब ने राना बेनी माधव सिंह की प्रतिमा जो कि दुर्गा मां मंदिर के समीप स्थित है मेे राना साहब के चरणों पर अपना सिर रखकर आशीर्वाद लिया और राना साहब अमर रहे के उदघोषों से गुंजायमान हो गया। कॉलेज प्रांगण के अंदर स्थित राना साहब के स्मारक पर भी पुष्प माला अर्पित की गई। इस पूरे कार्यक्रम का संयोजन कॉलेज के प्रधानाचार्य देवीशंकर वर्मा ने किया। कॉलेज के रिटायरमेंट अध्यापक बुधेन्द्र सिंह और राम मोहन सिंह चौहान ने राना साहब के जीवन काल पर प्रकाश डाला और बच्चों को उनके द्वारा दिए गए देश के प्रति योगदान के बारे में बताया। श्रद्धांजलि समारोह के इस मौके पर समाज के कई व्यक्ति उपस्थित रहे।
मनीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट